The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

भाजपा की जींद रैली, 2 JJP विधायक पार्टी में शामिल:विनोद शर्मा की पत्नी भी ‌‌BJP में आईं, रेप केस में फंसे MLA की नो एंट्री

BJP's Jind rally, 2 JJP MLAs join party: Vinod Sharma's wife also joins BJP, no entry for MLA trapped in rape case

( गगन थिंद ) हरियाणा चुनाव के बीच जन नायक जनता पार्टी  को बड़ा झटका लगा है। जजपा से बागी हुए विधायक जोगीराम सिहाग और रामकुमार गौतम ने जींद रैली में भाजपा जॉइन कर ली। सीएम नायब सैनी ने उनका पार्टी में स्वागत किया। इनके अलावा अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा ने भी BJP जॉइन की। वह हरियाणा जनचेतना पार्टी के प्रमुख विनोद शर्मा की पत्नी हैं। इन्हें कालका और इंद्री से भी टिकट मिल सकता है। इंद्री में विनोद शर्मा परिवार की शुगर मिल है। राज्य मंत्री असीम गोयल की जगह अंबाला से टिकट मिलने की चर्चा है। शक्तिरानी शर्मा और असीम गोयल के बीच सियासी संबंध अच्छे नहीं हैं। वहीं कुछ दिन पहले रेप केस में फंसे JJP विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को भाजपा ने पार्टी में शामिल नहीं किया है। वहीं इस रैली में पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मनोहर लाल खट्‌टर नहीं आए। शाह के आने का कार्यक्रम कल शनिवार को ही कैंसिल हो गया था। इसके बाद आज रविवार को खट्‌टर भी नहीं पहुंचे।

बड़ौली बोले- कांग्रेस की काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ेगी

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि रैली में अमित शाह को लेकर कई लोगों ने अफवाह फैलाई लेकिन पार्टी ने कभी नहीं कहा कि अमित शाह आ रहे हैं। यह विपक्ष की चाल है। हमें कांग्रेस के झूठ से बचना है। कांग्रेस की काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ेगी। भाजपा का सच चलेगा, कांग्रेस का झूठ नहीं।

छोटा सा ट्रेलर देखा, फिल्म अभी आनी बाकी

उन्होंने कहा कि हमने सीएम नायब सिंह सैनी का छोटा सा ट्रेलर देखा है। फिल्म अभी आनी बाकी है। नायब सिंह की सोच ही हरियाणा प्रदेश को नंबर वन बनाएगी। मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि आज जो उत्साह देखने को मिला है, उससे हमें विश्वास हो गया है कि आने वाली सरकार भाजपा की है। आपके विश्वास और आपकी ताकत से भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी।नायब सिंह सैनी दोबारा सीएम बनेंगेबीजेपी में आए रामकुमार गौतम ने कहा कि कैप्टन अभिमन्यु उन्हें उलाहना दे रहे थे और कह रहे थे कि नकली दादा और नकली पोते किसी काम के नहीं, असली पोते ही काम आते हैं। इसीलिए वह अब यहां पर हैं। नायब सैनी में गुण हैं। वह 200 फीसदी दावा कर सकते हैं कि नायब सिंह सैनी दोबारा सीएम बनेंगे।

पर्ची सिस्टम को खत्म किया

रामकुमार गौतम ने कहा कि उन्होंने कई मुख्यमंत्रियों का कार्यकाल देखा है। मनोहर लाल के समय से पहले सिफारिशों और पर्चियों का दौर था। मनोहर लाल के आने के बाद उन्होंने पर्ची सिस्टम को खत्म किया और ईमानदारी से नौकरियां दीं। अविवाहित लोगों के लिए पेंशन शुरू की। पीएम नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाया, राम मंदिर का निर्माण करवाया। तीन तलाक को खत्म करने का काम किया। महिलाओं को सम्मान देने का काम मोदी सरकार ने किया है।

 

Related posts

वोटर हैल्पलाइन व गरुड़ एप से मतदाता ले सकते हैं सुविधाओं का लाभ -डीसी प्रदीप दहिया

The Haryana

एक ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी मौके पर दोनों ने ही दम तोड़ दिया ; आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार

The Haryana

Haryana DSP Murder Case: अनिल विज ने ट्वीट कर दी जानकारी, हरियाणा सरकार ने दिए न्यायिक जांच के आदेश

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!