The Haryana
फतेहाबाद समाचारवायरलहरियाणा

फतेहाबाद में नहर में मिला लापता युवक का शव:सुसाइड नोट में लिखे 3 व्यक्तियों के नाम; तीन दिन से तलाश रहे थे परिजन

(गौरव धीमान) हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना में एक शख्स ने नहर में कूद कर जान दे दी। उसका शव आज फतेहाबाद के गांव गोरखपुर के पास भाखड़ा नहर से बरामद हुआ। उधर परिजन दावा कर रहे हैं कि उसके मोबाइल से उन्हें एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें तीन लोगों को उसने आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया है। हालांकि पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल करने में जुटी है।

मृतक की पहचान टोहाना के वार्ड नंबर 16 से लापता वृषभान के तौर पर हुई है। सदर थाना पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर नागरिक हॉस्पिटल पहुंचाया। इसके बाद परिजनों को सूचित किया गया। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करा आगे की कार्रवाई करेगी।

पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि गोरखपुर के पास से गुजर रही भाखड़ा नहर के डुमडा वाले पुल पर एक युवक का शव फंसा हुआ है। शव टोहाना निवासी वृषभान का था। उनके परिजनों ने टोहाना पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बताया था कि युवक 12 अक्टूबर को घर से लापता हो गया था। बाद में उन्हें फोन पर युवक द्वारा ही सूचना दी गई थी कि वह नहर में कूदने जा रहा है। इसके बाद पुलिस व परिजन युवक की तलाश में जुटे थे।

पुलिस ने बताया कि युवक वृषभान मजदूरी का काम करता था। परिजनों के अनुसार वह कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। हालांकि उसने अपने घर पर नहीं बताया था कि वह किस कारण से परेशान है। उधर परिजनों ने दावा किया है कि वृषभान ​​​​​​का फोन आने के बाद वे उसकी तलाश में नहर पर गए थे। वहां पर उनको वृषभान ​​​​​​​का बाइक, मोबाइल फोन मिल गया। मृतक के फोन के पीछे लगे मोबाइल कवर के अंदर से एक पर्ची बरामद हुई है। इस पर उसने तीन लोगों के नाम लिखकर कहा है कि वही उसकी मजदूरी की पेमेंट नहीं दे रहे थे, जिस कारण वह यह कदम उठा रहा है।

Related posts

कैथल से पंजाब व चंडीगढ़ की बस सेवा को बंद किया गया है ,जब तक स्थिति नियंत्रित होने तक नहीं चलाई जाएंगी

The Haryana

हरियाणा BJP का EC को लेटर, वोटिंग की तारीख बदलें:कहा- 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक छुट्टियां, मतदान 1 अक्टूबर को

The Haryana

यमुनानगर PWD कार्यालय में यूनियनों के बीच विवाद: कमरे को लेकर झगड़ा, एसडीओ पर नशे में महिला से छेड़छाड़ का आरोप

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!