The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकैथल समाचारराजनीति

सीएम निवास पर फेंके ईंट-पत्थर:7 बदमाश बाइक-स्कूटी पर आए, गार्ड ने पकड़ना चाहा तो भागे

करनाल में सीएम मनोहर लाल निवास पर कुछ शरारती तत्वों ने रात के समय ईंटें फेंकीं। हलचल सुनकर सुरक्षा कर्मी जब बाहर आए तो बदमाश बाइक, स्कूटी पर फरार हो गए। बताया गया कि करीब 7 लोगों द्वारा ऐसी हरकत की गई है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की कई टीमों ने शहर में नाकाबंदी की। राम नगर पुलिस ने सीसीटीवी चैक किए। वहीं काॅलोनी के लोग भी काफी संख्या में इकट्‌ठा हो गए। ऐसी घटना की निंदा भी की।
इंस्पेक्टर किरण ने बताया कि रात के समय राम नगर में बाइक-स्कूटी पर करीब 7 युवक पहुंचे। जो अपने साथ ईंट लिए हुए है। कई ईंटों को उन्होंने निवास पर फेंका। हलचल सुनते ही उनकी गार्द बाहर निकल कर आए। गार्द को देखकर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।
उन्होंने पीछा किया, ताकि उन्हें पकड़ा जा सके। पुलिस की कई टीमें इस पर काम कर रही हैं। सीसीटीवी खंगाली जा रही है। ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। उसी आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पीछा किया तो भाग निकले बदमाश
मौके पर तैनात सचिन ने बताया कि बाइक व स्कूटी पर करीब 7 युवक आए। आते ही ईंटे फेंकी। जब उन्होंने ऐसा किया तो उसने उनका पीछा किया। वो अपनी बाइक-स्कूटी पर भाग गए। उनके चेहरे खुले हुए थे। कोई मास्क या नकाब नहीं था। उनकी पहचान आसानी से हो जाएगी। सीसीटीवी चैक कर रहे हैं।
सीसीटीवी कैमरे होने चाहिए
कालोनी वासियों ने बताया कि दो बाइकों पर युवक आए थे। शोर सुनकर बाहर आए तो ईंट-पत्थर फेंकने वाला का पता चला। हमने पहले भी कहा था और अब भी कह रहे हैं कि सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए। सीएम निवास पर सीसीटीवी कैमरे जरुर होने चाहिए।
हमें लगा चोर आ गए
पड़ोसी महिला ने बताया कि मुख्यमंत्री के घर पर पत्थर फेंके। जब वो बाहर आए तो पुलिस आई हुई थी। हमें लगा कि चोर आए हुए है। पूछने से पता चला कि पत्थर मारे हैं। हमने भी अपने पूरे घर को चैक किया। रात को नींद भी नहीं आई। पहले ऐसी कोई हरकत नहीं हुई।

Related posts

हरियाणा के युवक को एक साल में मिलीं चार नौकरियां: तीन सरकारी, एक कॉन्ट्रैक्ट बेस पर

The Haryana

सभी वर्गों का मिल रहा समर्थन, निर्दलीय प्रत्याशी सतबीर भाणा की एक तरफा लहर।

The Haryana

मासूम बीवी ने सोते हुए बड़बड़ाई ऐसी बात, सुनते ही पति ने किया पुलिस को फोन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!