12 क्राॅस रोड की टूटी सड़क अब नए सिरे से तैयार होगी। सड़क निर्माण पर 70 लाख रुपये खर्च होंगे। निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए विभागीय पोर्टल पर मंगलवार को टेंडर अपलोड कर दिया गया है। एक हफ्ते में टेंडर खोलकर कम रेट पर बढि़या कार्य करने वाले ठेकेदार को काम जारी कर दिया जाएगा।
नगर परिषद के इंजीनियर हरीश शर्मा ने बताया कि सेवा समिति स्कूल से लेकर महाराजा ढाबे तक सड़क का निर्माण गुणवत्ता के आधार पर करवाया जाएगा। सड़क को सीमेंट और कंक्रीट के मिश्रण से तैयार किया जाएगा, क्योंकि इसकी उम्र 15 से 20 साल होती है और इसे बार-बार रिपेयर करने की जरूरत भी नहीं होती।
गौरतलब है कि पिछले लगभग दो साल से सड़क के टुकड़े का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। बारिश के दिनों में यहां हालात बद से बदतर हो जाते थे। इस सड़क पर रोजाना कोई न कोई वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो रहा था।
दूसरी सुविधा गांव नग्गल में मिलेगी। यहां 25 लाख रुपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सामुदायिक केंद्र का निर्माण करवाया जाएगा। सामुदायिक केंद्र का टेंडर भी नगर परिषद ने विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दिया है।
सुभाष पार्क से सीधा पहुंचेंगे हाईवे पर
12 क्राॅस रोड का निर्माण पूरा होते ही सुभाष पार्क से आने वाले रास्ते को दुरुस्त किया जाएगा, ताकि दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चालक इस रास्ते का इस्तेमाल कर सकें। अंबाला-साहा हाईवे से सुभाष पार्क की तरफ मुड़कर वाहन चालक 12 क्रास रोड पहुंचेंगे और यहां से सीधा फिर अंबाला-दिल्ली हाईवे पर पहुंच जाएंगे।