The Haryana
All Newsनई दिल्लीपानीपत समाचारसोनीपत समाचार

मध्य प्रदेश से कार में सोनीपत लाया 32.9 किलो गांजा और 1.19 किलो अफीम, गिरफ्तार

सोनीपत | कार में नशा तस्करी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी 32 किलो गांजा और एक अफीम लेकर कार में जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसे धर लिया. मामला हरियाणा के सोनीपत जिले का है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

जानकारी के अनुसार, सोनीपत के वाहन चोरी निरोधक दस्ते को यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सोनीपत के वाहन चोरी निरोधक दस्ते ने अफीम और गांजा पत्ती के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी संजय कुमार सोनीपत की ऋषि कॉलोनी के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि अन्य आरोपियों का पता लगाया जा सके.

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

एएसआई आजाद ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सोनीपत के ऋषि कॉलोनी का रहने वाला संजय कुमार अपनी कार में गाजा पत्ती और अफीम की बड़ी खेप लेकर जा रहा है तो उन्होंने शिव कॉलोनी के पास से संजय को गिरफ्तार किया है. संजय की कार से उन्हें 32 किलो 900 ग्राम गाजापत्ति और 1 किलो 119 ग्राम अफीम बरामद हुई है. इसे वह ग्वालियर से लेकर आया था. फिलहाल, उसे कहां से सप्लाई करनी थी. इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. वही, इस की मार्केट वैल्यू 4 लाख रुपये है. वहीं आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ,ताकि अन्य आरोपियों तक भी पहुंचा जा सके.

 

Related posts

प्यूमा का नकली सामान बेचने पर कार्रवाई:गन्नौर में दुकान से स्पोर्ट्स शूज-टैक शूट आदि बरामद

The Haryana

हरियाणा में कैप्टन का कांग्रेस पर फिर हमला, बोले- राहुल गांधी चापलूसों से घिरे हैं, कांग्रेस से दिया इस्‍तीफा, आख‍िर क‍िस बात से खफा कैप्‍टन अजय सिंह यादव

The Haryana

करनाल में मिला बच्ची का भ्रूण- पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया; अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस खंगालेगी CCTV और अस्पतालों का रिकॉर्ड

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!