The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहरियाणा

दहेज में मांगी बुलेट और कार तो टूटी शादी, हो चुकी थी पूरी तैयार, 11 फरवरी को आनी थी बरात

हरियाणा के करनाल जिले के कुंजपुरा क्षेत्र में शादी से पहले ही दहेज की मांग के कारण विवाह टूटने का मामला सामने आया है। मामला कलवेहड़ी गांव का है। आरोप है कि शादी से करीब 15 दिन पहले ही लड़के पक्ष ने लड़की पक्ष से दहेज में बुलेट बाइक और क्रेटा कार की मांग की। साथ ही मांग पूरी न करने पर विवाह तोड़ने की बात कही। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी युवक, उसकी मां और तीन भाइयों समेत सात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गांव कलवेहड़ी निवासी वरियाम सिंह बंजारे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास दो लड़के एवं दो लड़कियां हैं। छोटी बेटी ने 12वीं कक्षा पास कर करनाल आईटीआई से इलेक्ट्रीशियन में डिप्लोमा किया है। उसने अपनी इस बेटी का रिश्ता सोनीपत जिले के गांव महलाणा निवासी लड़के शैलेंद्र के साथ तय किया, जो बिजली निगम में क्लर्क है।

बीते वर्ष तीन सितंबर को जब रिश्ता तय हुआ तो दूल्हे पक्ष की तरफ से बिना दहेज के मात्र तीन कपड़ों में ही लड़की से शादी करने की बात कही गई थी। दोनों पक्षों की सहमति से 11 फरवरी 2022 की शादी की तिथि तय हो गई। इसके बाद विवाह कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गईं। तीन फरवरी को लगन यानी विवाह की चिट्ठी एवं दहेज का सामान दूल्हे के घर पहुंचाना भी तय हो गया।

इसी दौरान 24 जनवरी को दूल्हे का भाई यशवंत गांव कलवेहड़ी आया। यहां आने के बाद दूल्हे के भाई एवं उनके अन्य परिजनों ने दहेज की मांग करनी शुरू कर दी। पहले एसी, फ्रिज ब्रांडेड सामान एवं दूल्हे समेत चारों भाइयों की अंगूठी चेन के अलावा मां व बहनों के लिए अंगूठी की मांग की गई। उसके बाद सभी परिजनों के महंगे कोट पैंट के साथ बुलेट मोटरसाइकिल, क्रेटा कार भी दहेज की सूची में जोड़ दी गई। वधू पक्ष ने जब भारी भरकम सामान दहेज में देने की अपनी हैसियत न होने की बात कही तो दूल्हे पक्ष द्वारा शादी से साफ इंकार कर दिया गया।

सात गांव की पंचायतें भी समर्थन में आगे आईं पर नहीं बनी बात
पुलिस में शिकायत देने से पहले मामले को लेकर सात गांवों की पंचायतें भी लड़की पक्ष के समर्थन में उतर गईं। उन्होंने भी सोनीपत के गांव महलाणा निवासी लड़के शैलेंद्र को फोन पर समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। सात गांवों के लोगों ने पंचायत करते हुए रिश्ते को जोड़ने का पूरा प्रयास किया। जब वे नहीं माने तो परिजनों ने एसपी गंगाराम पूनिया को मामले की शिकायत दी। केस दर्ज करने के बाद एएसपी हिमाद्री कौशिक मामले की जांच कर रही हैं। लड़की पक्ष की ओर से शादी के कार्ड भी बांटे जा चुके थे और दहेज में देने के लिए काफी सामान भी खरीदा जा चुका था।

लड़की बोली, नहीं करूंगी शादी
लड़की ने कहा कि जो परिवार शादी से पहले ही जबरन दहेज की मांग रहा है, वहां किसी कीमत पर शादी नहीं करनी है। उसने प्रशासन से मांग उठाई कि दहेज मांगने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

लड़की के पिता वरियाम सिंह की शिकायत पर गांव महलाणा जिला सोनीपत निवासी शैलेंद्र और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कर पीड़ित पक्ष को पूरा न्याय दिलाया जाएगा।- हिमाद्री कौशिक, एएसपी इंद्री

Related posts

करनाल कांग्रेस प्रत्याशी का EVM से छेड़छाड़ का आरोप:बोलीं- अधिकतर मशीनों में 99 प्रतिशत बैटरियां कैसे?, तरलोचन सिंह के आरोपों का भी जवाब दिया

The Haryana

आईटीआई विद्यार्थियों के लिए मार्कशीट या सर्टिफिकेट में करेक्शन कराने का अंतिम अवसर

The Haryana

जिला में हुआ 15 लाख 48 हजार 252 व्यक्तियों का टीकाकरण,वीरवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई मौत

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!