गांव में गुरुवार रात को बदमाशों में गोलियां चला दी। गनीमत रही की गोली किसी को लगी नहीं। मामले में दुकानदार ने भाग कर जान बचाई है। ग्रामीणों ने बताया कि एक लड़के के साथ कुछ बदमाश झगड़ा कर रहे थे। दुकानदार ने टोका तो बदमाशों ने दुकानदार को ही धमकी दे डाली।
बीती रात 9 बजे दुकानदार के पास बदमाश पहुंचे। यहां पर उन्होंने गोली चला दी, लेकिन गोली उसे लगी नहीं। दुकानदार वहां से भाग गया, जिससे उसकी जान बच गई। ग्रामीणों ने बताया कि सभी बदमाश गांव के ही रहने वाले हैं। वह गोली चलाने के बाद गांव में ही घुस गए।
गोली चलाने के बाद बदमाश गांव में घुसे
ग्रामीणों ने कहा पुलिस बदमाशों को पकड़ने की बजाय शिकायत लेने में व्यस्त रही। जबकि बदमाश सरेआम गोली चलाकर अपने घरों को चले गए। पुलिस चाहती तो गांव से बदमाशों को पकड़ सकती थी।
आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित
ग्रामीणों ने कहा कि गांव में दहशत का माहौल है। गोली चलाने वालों की संख्या 5 बताई जा रही है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे।