The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़नई दिल्लीपाकिस्तानवायरलहरियाणाहादसा

नैनीताल में 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, कार को बचाने में हुआ हादसा

( गगन थिंद )  नैनीताल में बुधवार दोपहर डेढ़ बजे यात्रियों से भरी बस 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 24 लोग घायल हैं। मरने वालों में एक बच्चा, दो महिला और एक पुरुष हैं। सभी 24 घायलों का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। ड्राइवर समेत 12 की हालत गंभीर है। यह बस सुबह करीब 5 बजे पिथौरागढ़ से हल्द्वानी के लिए रवाना हुई थी। नैनीताल के भीमताल इलाके के वोहरा कुन में दोपहर के वक्त हादसा हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉन्ग साइड से आ रही अल्टो को बचाने के चक्कर में बस खाई में गिर गई। जानकारी मिलने के बाद SDRF, फायर डिपार्टमेंट, लोकल टीम और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। घायलों को रस्सी और कंधे पर रखकर सड़क पर लाया गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है।

घायलों को हल्द्वानी भेजा जा रहा

घायलों को खाई से निकाल कर हल्द्वानी भेजा जा रहा है। जहां उनके उपचार की अलग व्यवस्था की गई है। सभी घायलों को अस्पताल भेजने के लिए कई एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं। खड़ी चढ़ाई होने से घायलों को लाने में परेशानी हो रही है।  हादसे के बाद CM पुष्कर धामी ने X पर लिखा- भीमताल के पास बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का सूचना दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को तुरंत राहत और बचाव कार्य के आदेश दिए गए हैं। बाबा केदारनाथ से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। रेस्क्यू अभियान को और तेज करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

4 नवंबर को अल्मोड़ा में हुआ था हादसा

इसी साल 4 नवंबर को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भी बड़ा बस हादसा हुआ था, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी। एक प्राइवेट बस अल्मोड़ा के मार्चुला के पास खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 36 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं दो लोगों की बाद में उपचार के दौरान मौत हुई थी।

Related posts

भाजपा ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में जीत के सारे दांव-पेंच खेल दिए, हरियाणा में सबसे ज्यादा टिकट काटे, दलबदलू-परिवारवाद से परहेज नहीं

The Haryana

हिसार में 2 BJP कैंडिडेट के खिलाफ नारेबाजी:उम्मीदवार बोले- विरोध करना है तो वोट मत देना, मगर बहसबाजी मत करो

The Haryana

AAP और BJP की स्कूल पॉलिटिक्स-भाजपा के न्योता देने पर भाली आनंदपुर गांव पहुंचे आप नेता

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!