The Haryana
क्राइमपानीपत समाचारवायरलसोनीपत समाचारहरियाणाहादसा

पानीपत में बस ने कार को मारी टक्कर, 5 लोग थे सवार, महिला की मौत

(गौरव धीमान), हरियाणा के पानीपत शहर में नेशनल हाईवे 44 पर सेक्टर 18 कट के पास तेज रफ्तार बस ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

मृतका बुराड़ी दिल्ली की है निवासी 

महिला तीन बच्चों की मां थी। पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में जोगिंदर ने बताया कि वह बुराड़ी दिल्ली का रहने वाला है।

हिमाचल प्रदेश से दिल्ली जा रही थी मृतक 

वह कार पेंटर का काम करता है। 6 दिसंबर को वह अपने पैतृक गांव बदरोल, बरोटी, हिमाचल प्रदेश से दिल्ली जाने के लिए कार में सवार हुआ था। कार में कुल 5 लोग सवार थे।

कार सवार अन्य लोगों को भी लगी गंभीर चोट

7 दिसंबर को जब वे पानीपत में सीआईए कट सेक्टर 18 पहुंचे, तो यहां एक यूके नंबर की बस तेज गति से आई और पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी के अंदर बैठे लोगों को काफी गंभीर चोट लगी।

पिंकी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया 

इन चोटों में उसकी पत्नी पिंकी धीमान भी घायल हो गई थी। पिंकी के अलावा मधु नाम की महिला को भी गंभीर चोट लगी थी। आनन-फानन में दोनों को वहां से किसी तरह सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने पिंकी को मृत घोषित कर दिया। जबकि मधु उपचाराधीन है।

Related posts

करनाल डिटेक्टिव स्टाफ टीम को बंधक बनाने का किया प्रयास..

The Haryana

हरियाणा में हिंसा प्रभावित जिलों में 3 घंटे शुरू होंगी इंटरनेट सेवाएं:CET एग्जाम को लेकर फैसला किया ; दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक छूट रहे गई

The Haryana

कैथल की एन आई आई एल एम यूनिवर्सिटी में मनाया 73वां गणतंत्र दिवस….

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!