हरियाणा के भिवानी में स्थित चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर से पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. बंसीलाल का फोटो हटाए जाने से गुस्साए छात्रों ने इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना के नेतृत्व में गुरुवार को सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए सीबीएलयू के वीसी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान भारी संख्या में जमा छात्रों ने सरकार व सीबीएलयू मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इस दौरान इनसो ने सीबीएलयू के वीसी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें जारी किए गए कैलेंडर को रद्द करने और चौ. बंसीलाल का फोटो लगाकर नया कैलैंडर जारी करने, कैलेंडर बनाने वाली कमेटी पर कार्रवाई किए जाने तथा कुलपति द्वारा सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे जाने की मांग की।
इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना ने कहा कि एक तरफ तो सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए देश के महापुुरुषों व शहीदों को याद कर रही है दूसरी वार्षिक कैलेंडरों से महापुरुषों के फोटो ही गायब किए जा रहे हैं। सेठी ने कहा कि महापुरुषों की फोटो वार्षिक कैलेंडर से हटाना ओछी मानसिकता का परिचय है। धनाना ने कहा कि चौ. बंसीलाल विकास पुरुष थे। उनका फोटो कैलेंडर से हटाना शर्मनाक है। ये इतिहास बदलने का प्रयास है।
उन्होंने कहा कि यदि पांच फरवरी तक कैलेंडर बदलवाकर उस पर चौ. बंसीलाल का फोटो नहीं लगा तथा लंबित परीक्षा परिणाम सहित छात्रों की अन्य समस्याएं दूर नहीं हुई तो वे पांच फरवरी को सीबीएलयू को ताला जड़ने का काम करेंगे।
इस अवसर पर यमन शर्मा, सोनू बामला, दीपेन ग्रेवाल बामला, अंकित, दिनेश, जयभगवान, मोहित घणघस, चिंटू लेघां, अपूर्व यादव, प्रीतम गोलागढ़, भोलू घणघस, आकाश, नीरज, मोहित, अमित गुज्जर, अमनदीप, सुधांशु शर्मा, मिठू राजपूत, साहिल, हेमंत डागर, मोनू भारद्वाज, राहुल कायला, संजय ग्रेवाल, हेमंत, संजीव चौधरी, साहिल धनाना, अजय लोहानी, संदीप बेरला, विकास कालीरमन, दिनेश बेली, विक्रम धनाना सहित अनेक छात्र एवं इनसो पदाधिकारी मौजूद रहे।