The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचुनाव 2024देश/विदेशनई दिल्लीवायरलहरियाणा

 फैक्ट्री में काम करने आए थे, मशीनें चोरी कर हुए फरार, पूर्व सरपंच को मजदूरों ने दी धमकी  

( गगन थिंद ) करनाल जिले के घरौंडा के गांव फरीदपुर के पूर्व सरपंच एवं फैक्ट्री मालिक ने पांच मजदूरों पर चोरी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोपी मजदूर ठेके पर काम करने आए थे, लेकिन कुछ दिन बाद उनकी मशीनें चोरी करके फरार हो गए। इसके अलावा आरोपियों ने हाल ही में गली में आकर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।  पूर्व सरपंच ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

काम के नाम पर ली एडवांस रकम

फरीदपुर गांव के पूर्व सरपंच रविंद्र त्यागी ने शिकायत में बताया कि उनकी बरसत गांव में एक फैक्ट्री है, जहां कारपेट बनाने का काम होता है। बीती 30 जून को पांच मजदूर उनके पास काम करने के लिए आए थे। इन मजदूरों ने काम शुरू करने के लिए 1.50 लाख रुपए एडवांस में लिए थे।

5 ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक मशीनें की चोरी

पूर्व सरपंच का आरोप है कि दो दिन काम करने के बाद मजदूरों ने लंच के समय फैक्ट्री से पांच ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक टफ्टिंग गन मशीनें चोरी कर लीं। इन मशीनों की कीमत 10 हजार रुपए प्रति मशीन थी। चोरी के बाद से ये लोग फरार हो गए। रविंद्र त्यागी ने पहले भी इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

फिर आए और दी मारने की धमकी

रविंद्र ने बताया कि बीती 23 दिसंबर को ये पांचों मजदूर उनकी फैक्ट्री के पास गली में आए और उन्हें ललकारा। उन्होंने बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना से फैक्ट्री मालिक और उनके परिवार में डर का माहौल है। त्यागी ने पुलिस से अनुरोध किया है कि उनकी मशीनें और एडवांस में दी गई रकम वापस दिलाई जाए। साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

पांच आरोपियों पर केस

पूर्व सरपंच रविंद्र त्यागी की शिकायत पर घरौंडा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी मनजीत ने बताया कि शिकायत के आधार पर अरशद, लुकमान, भूरा, फरमान और अनीश के खिलाफ चोरी और जान से मारने की धमकी के मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

Related posts

हरियाणा में नियम 134A के तहत दाखिले- 20372 परिवारों की नहीं हुई वेरिफिकेशन; मुख्यालय ने जिला कमेटियों को VC कर सोमवार तक का समय दिया

The Haryana

कैलरम में सिद्ध डेरे पर मंत्री ने की परिक्रमा, महात्माओं का लिया आशीर्वाद..

The Haryana

छठी की छात्रा ने की 22 वर्षीय एक लड़के से शादी, इंस्टाग्राम से परिवार को भेजी शादी की तस्वीरें

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!