हरियाणा के रोहतक जिले में एक अधेड़ व उनके बेटे से 2 बदमाश कार व 20 हजार की नकदी लूट ले गए। बदमाशों ने पहले पिस्तौल तानकर कार सवार बाप-बेटे को रुकवाया, फिर उन्हें जबरन कार की पिछली सीट पर बिठाकर कार को काफी दूर तक ले गए। रास्ते में शराब के ठेके से अधेड़ से बीयर भी मंगवाई। खुद के साथ-साथ जबरस्ती बाप-बेटे को भी पीने के लिए मजबूर किया। इसके बाद बाप-बेटे को उतारकर कार व अधेड़ से 20 हजार की नकदी छीनकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
कहा एक-एक पैग ले लो, टेंशन दूर हो जाएगी
दिल्ली निवासी धर्मपाल ने बताया है कि वह और उनका बेटा आकाश देर रात कार से रोहतक आ रहे थे। रोहतक पहुंचने से पहले गांव खेडी साध के पास लघुशंका के लिए कार रोकी तो दो युवक वहां आ गए। कार का शीशा नॉक करने के बाद उनमें से एक ने पिस्तौल तान दी। इसके बाद उन्हें और उनके बेटे को कार की पिछली सीट पर बैठने का इशारा किया और खुद दोनों युवक कार की अगली सीट पर बैठ गए।
रास्ते में एक शराब के ठेके पर युवकों ने कार रोक दी और उनसे बीयर लाने के लिए कहा। वह बीयर लेकर आए तो अरोपियों ने खुद बीयर पीने के बाद एक-एक गिलास उन्हें और उनके बेटो को भी दी और कहा कि एक-एक पैग ले लो, टेंशन दूर हो जाएगी। मजबूरी में उन्हें बीयर पीनी पड़ी। इसके बाद आरोपियों में से एक ने उनकी जेब से 20 हजार रुपए निकाल लिए और उन्हें और उनके बेटे को कार से पाक्समा नोन्द चौक पर उतारकर फरार हो गए।
कह कर गए, तुम्हारी कार लौटा देंगे
पीड़ित धर्मपाल ने बताया है कि आरोपी कार ले जाते वक्त यह भी कहकर गए हैं कि तुम्हारी कार लौटा देंगे। पुलिस को अभी तक आरोपियों को कोई सुराग नहीं लगा है। विभिन्न अपराधियों के फोटो दिखाकर उनसे पहचान करने के लिए कहा जा रहा है। आरोपियों में एक ने लाल टोपी और एक ने सफेद रंग की जैकेट पहन रखी थी। पुलिस ने कार के शहर में प्रवेश करते वक्त के सीसीटीवी फुटेज भी जुटा लिए हैं। मामले में आईएमटी थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।