( गगन थिंद ) करनाल में एनएच-44 पर देर रात घने कोहरे के कारण सेक्टर-6 बाइपास के नजदीक एक कार की प्राइवेट बस से टक्कर हो गई। बस ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए तो पीछे आ रही कार बस से टकरा गई। कार में सवार परिवार चंडीगढ़ से दिल्ली की ओर जा रहा था। हादसे में कार सवार महिला को मामूली चोटें आई हैं। हादसे की सूचना के बाद डायल-112 की टीम मौके पर पहुंच गई।कार सवार पंकज ने बताया कि वह चंडीगढ का रहने वाला है और अपने परिवार के साथ यूपी जा रहा था। हाइवे पर कोहरा छाया हुआ था। एक प्राइवेट बस साइड से जा रही थी। ड्राइवर अपनी बस को आगे लेकर आया और उसने कट लगा लिया और ब्रेक लगा दिए। अचानक ब्रेक लगाने से कार बस से टकरा गई। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। उसकी पत्नी को मामूली चोटें आई है। उसे सरकारी अस्पताल में भेजा गया है।
शिकायत के अनुसार होगी आगामी कार्रवाई
मौके पर पहुंची डायल एक 112 के पुलिसकर्मी ने बताया कि हाइवे पर प्राइवेट बस द्वारा अचानक ब्रेक लगाने की वजह से एक कार पीछे से टकरा गई थी। हादसे में एक महिला को मामूली चोटे आई है। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। महिला को उपचार के लिए करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। करनाल सेक्टर-32-33 के थाना प्रभारी मनोज ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। कोई शिकायत मिलती है तो उसके अनुरूप आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।