The Haryana
All News

हरियाणा में दशहरे के दिन कार नहर में गिरी:3 बच्चों समेत एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत; मंदिर जा रहे थे

(गौरव धीमान) हरियाणा के कैथल में दशहरे के दिन एक ऑल्टो कार मुंदड़ी नहर में डूब गई। कार सवार 8 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 3 बच्चों समेत एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। वे कैथल के गांव डीग के रहने वाले थे। शनिवार सुबह परिवार ऑल्टो कार में सवार होकर मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे। इसी दौरान जब वे मुंदड़ी पहुंचे तो उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जब ग्रामीणों ने कार को नहर में गिरते देखा तो वे मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया। कार में सवार सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

रविदास मंदिर जा रहा था परिवार

मृतकों की संख्या 8 है, जिनमें से सात के शव मिल चुके हैं। 15 वर्षीय लड़की का शव अभी तक नहीं मिल पाया है, जो नहर में ही बताई जा रही है। कार चला रहा ड्राइवर फिलहाल बच गया है और कुंडली अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। परिवार वालों ने बताया कि एक ही परिवार के 9 सदस्य सुबह कैथल के गांव गुहणा में गुरु रविदास मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे। वे सुबह करीब साढ़े आठ बजे घर से निकले थे।

10-15 मिनट में कार को बाहर निकाला

 प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप शर्मा ने भावुक होते हुए बताया कि गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। मौके पर मौजूद लोग वहां से भागकर घटना स्थल पर पहुंचे। गाड़ी में सवार लोगों को बचाने के लिए नहर में कूद गए। करीब 10-15 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को बाहर निकाला गया। उस समय 2 लोग जीवित थे। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तब तक उनकी भी मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। घटना से गांव वाले काफी दुखी हैं। हमने अपने हाथों से बच्चों के शव गाड़ी से बाहर निकाले हैं।

लड़की के शव की तलाश शुरू

डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि मामले में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें चार बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं। एक लड़की का शव अभी तक नहीं मिला है। लड़की के शव की तलाश शुरू हो गई है। ग्रामीणों के सहयोग से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही लड़की का शव बरामद कर लिया जाएगा।

मृतकों की पहचान ​​​​​

मृतकों की पहचान दर्शना पत्नी करमजीत, उम्र 40 साल, सुखविंदर पत्नी प्रवीण, उम्र 28 साल, चमेली पत्नी जिले सिंह, उम्र 65 साल, फिजा पुत्री करमजीत, उम्र 19 साल, वंदना पुत्री करमजीत, उम्र 14 साल, रिया पुत्री प्रवीण, उम्र 12 साल, नवनीत पुत्री प्रवीण, उम्र 8 साल और कोमल के रूप में हुई है। ड्राइवर घायल है जिसकी पहचान करमजीत पुत्र जिले सिंह उम्र 45 साल के रूप में हुई है।

Related posts

10 वर्षीय बच्चे पर टूटा शराबी पिता का कहर, तोड़ीं हड्डियां, बचाने आई पत्नी को भी बेल्ट से पीटा

The Haryana

13 साल की बच्ची को संयास की शिक्षा दी, बच्ची बनना चाहती थी आईएएस

The Haryana

रोहतक में दिनदहाड़े वारदात:- डेयरी संचालक के घर में मां-बेटी को बंधक बनाकर सात लाख के जेवरात लूटे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!