The Haryana
कुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमपलवल समाचारवायरलहरियाणाहादसा

पलवल हाईवे पर बाइक को टक्कर मार पलटी कार, दो बच्चों समेत पांच लोग घायल, बाजार से वापिस आते हुए हुआ हादसा

(गौरव धीमान) पलवल में होडल-नूंह हाईवे पर सौंदहद गांव के पास कार ने मारी बाइक को टक्कर। हादसे के बाद कार पलट गई, जिसमे बाइक सवार व कार में सवार दो बच्चे, एक महिला समेत 5 घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से सभी की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

सभी कपड़े खरीदने होडल बाजार गए थे 

पुलिस ने बाइक चालक के भतीजे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मुंडकटी थाना प्रभारी मुकेश कुमार के अनुसार, सौंध गांव निवासी राहुल ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपनी बाइक पर और चाचा मोनू अपनी बाइक पर अपनी पत्नी दिलसान व दो बच्चों मन्नत व माहिरा के साथ होडल बाजार से कपड़े खरीदने के लिए जा रहे थे।

बाइक को टक्कर मार पलटी गाड़ी

होडल से कपड़े खरीद के बाद वह अपनी-अपनी बाइकों पर वापस अपने गांव सौंध लौट रहे थे। लेकिन जब उनकी बाइक होडल-नूंह हाईवे पर गणेश वाटिका सौंद के पास पहुंची तो सामने से आई एक कार ने कार लापरवाही से उसके चाचा की बाइक में सामने से सीधी टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार भी बेकाबू होकर पलट गई।

घायलों को  तुरंत पलवल के निजी अस्पताल भेजा गया 

इसमें उसके चाचा मोनू, चाची दिलसान, बच्चे मन्नत व माहिरा के अलावा कार में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत उपचार के लिए होडल सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जिनका पलवल के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related posts

आरटीआई से हुआ खुलासा-विजिलेंस जांच रिपोर्ट में बिजली विभाग के 3 अधिकारी दोषी करार

The Haryana

आरोपी को 11 देसी शराब की बोतल सहित काबू , सिलिंडर चोरी

The Haryana

कैथल में सीएम के आदेशों की अवहेलना, समाधान शिविर में अधिकारी नदारद, जनता परेशान

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!