The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमहरियाणा

कैथल में युवक की हत्या का मामला- कैफे संचालक, महिला व युवक को हिरासत में लेकर करेगी पूछताछ पुलिस, जाम के बाद दर्ज किया था केस

हरियाणा के कैथल जिले के गांव मानस निवासी 22 वर्षीय युवक प्रभात की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर कैफे मालिक व स्टाफ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। कैफे के स्टाफ को व मालिक को आज पूछताछ में शामिल किया जाएगा। शुरुआत में युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया, लेकिन जब परिजनों ने शव देखा तो गुप्तांगों पर चोट लगी हुई थी। इसके बाद गांव के ही युवक, कैफे संचालक, महिला व एक अन्य युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनाें ने हंगामा कर दिया।

परिजनों व ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए नारेबाजी की और चौक पर जाम लगा दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। गांव मानस निवासी प्रभात सोमवार दोपहर करीब 1 बजे दोस्त की स्कूटी लेकर कैथल पहुंचा था। दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे परिजनों के पास सूचना पहुंची कि प्रभात को सड़क हादसे में चोट लगी है और वह सरकारी अस्पताल में दाखिल है। परिजन अस्पताल पहुंचे तो वहां प्रभात का शव मिला। परिजनों को बताया गया कि एक महिला करीब 3 बजे प्रभात को अस्पताल में लेकर पहुंची थी।

महिला ने कहा था कि युवक को हार्ट अटैक आया है। वह ढांड रोड पर पेट्रोल पंप के पास पड़ा था। किसी ने युवक को नहीं उठाया तो वह रिक्शा में उसे अस्पताल लेकर आई है। अस्पताल आने तक युवक की मौत हो चुकी थी। परिजनों को इन बातों पर विश्वास नहीं हुआ और वे ढांड रोड स्थित पेट्रोल पंप पर छानबीन करने पहुंचे, जहां उन्हें पता चला कि पेट्रोल पंप के सामने ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।

चाचा की शिकायत पर महिला समेत 3 पर हत्या का केस

सिविल लाइन थाना प्रभारी वीरभान ने बताया कि पुलिस ने मृतक युवक के चाचा कुलदीप के बयान पर 3 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। इनमें महिला ममता, मानस गांव का ही युवक काला व एक कैफे स्टाफ सदस्य शामिल है। पुलिस मामले की जांच में लगी है। जल्द हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

परिजनाें का आराेप- कैफे में की हत्या, सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाई

मृतक के मामा नरेश, जगदीश व बलजीत ने बताया कि सोमवार को गांव के ही युवक ने फोन करके प्रभात को कैथल बुलाया था। प्रभात दोस्त की स्कूटी लेकर कैथल पहुंचा और यहां कैफे के कैबिन में उसकी हत्या की गई। आरोप है कि कैफे की आड़ में अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखनी चाही तो गांव प्योदा निवासी कैफे मालिक रवि ने उन्हें सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाई और बहाने बनाता रहा।

बाद में एक फुटेज दिखाई, जिसमें प्रभात कैफे के अंदर आ रहा है। फुटेज में एक महिला भी दिख रही है। उसके बाद क्या हुआ, उन्हें फुटेज नहीं दिखाई गई। क्योंकि उनके भांजे की हत्या कैफे में हुई है। प्रभात दो भाइयों में बड़ा था। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह गांव में सर्विस स्टेशन चला रहा था। सर्विस स्टेशन मालिक विदेश चला गया और सर्विस स्टेशन प्रभात को सौंप गया।

आरोप है कि सर्विस स्टेशन को गांव का ही काला नामक युवक लेना चाहता था, इसलिए उसने सर्विस स्टेशन न मिलने की रंजिश में प्रभात को कैथल बुलाकर वारदात अंजाम दी।

 

Related posts

पेंट की दुकान वाले ने निगला जहर गई जान उसने पांच व्यक्ति पर आरोप लगाए

The Haryana

होटल में मिला महिला का शव:- पति के जेल जाने के गम में करने लगी थी अत्यधिक नशा, ओरवडोज से मौत का अंदेशा

The Haryana

ई-अधिगम प्रणाली के तहत ज्यादा होमवर्क करने वाले टॉप 100 विद्यार्थियों में से 95 विद्यार्थी कैथल के है

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!