The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहरियाणा

कुरुक्षेत्र सांसद सैनी को काले झंडे दिखाने और हमला करने में 12 लोगों पर केस दर्ज

हरियाणा में कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी को काले झंडे दिखाने और उनकी गाड़ी में ईंट पत्थरों से हमला करने के आरोप में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना शुक्रवार की देर शाम को गांव कोड़वा खुर्द में हुई। इस संदर्भ में पीसीआर-22 में तैनात एएसआई ईश्वर दयाल की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अंबाला कंट्रोल रूम से आदेश प्राप्त हुआ कि कुरुक्षेत्र के भाजपा सांसद नायब सैनी को गांव दिनारपुर अंबाला कुरुक्षेत्र सीमा से रिसीव करके उनकी पायलट ड्यूटी करनी है। जब वह अपने कर्मियों के साथ गाड़ी लेकर दिनारपुर बार्डर पहुंचे तो उनके पास सांसद सैनी के अंगरक्षक अशोक कुमार का टेलीफोन आया।

बताया कि सांसद गांव कोड़वा खुर्द में परवेश के लड़के की शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे हैं। ईश्वर दयाल के अनुसार उन्होंने उसी समय थाना शहजादपुर प्रभारी को टेलीफोन पर अवगत करा दिया और वह स्वयं गाड़ी लेकर कोड़वा खुर्द की ओर रवाना हुए।

इसके बाद सांसद सैनी सायं करीब सात बजे शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने निवास स्थान के लिए निकले ही थे कि कोड़वा खुर्द में बने प्रवेश द्वार के पास करीब 12 लोग काले झंडे और हाथों में डंडे लेकर सामने आ गए। आरोप है कि उक्त लोगों ने रास्ता रोककर सांसद को गालियां दीं और उनकी गाड़ी पर ईंट पत्थरों और डंडों से हमला कर दिया।

ईश्वर दयाल के अनुसार उन्होंने सूझबूझ व सावधानी से सांसद नायब सैनी का बचाव कर वहां से निकाला। इस संदर्भ में पुलिस ने परमेश्वर, बलजिन्द्र, गुरविन्द्र, गुरप्रीत, नवदीप (सभी वासी कोड़वा खुर्द) समेत 12 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।

Related posts

भाकियू मेंबर पर बदमाशों ने जानलेवा किया हमला, ट्रैक्टर मार्च से लौट रहे थे लोग

The Haryana

हरियाणा चुनाव में अकेले पड़े ‌BJP मंत्री, गुप्ता ने कहा- राम-राम; चंद्रा बोले- क्या काम है, 5 साल बाद आई मेरी याद, सुभाष चंद्रा बड़े कारोबारी और पूर्व राज्यसभा सांसद

The Haryana

सड़क पर जादू दिखाने लगे 2 लड़के, फूंक मारकर जलाया कागज,सोने की बालियां लेकर फरार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!