हरियाणा में कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी को काले झंडे दिखाने और उनकी गाड़ी में ईंट पत्थरों से हमला करने के आरोप में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना शुक्रवार की देर शाम को गांव कोड़वा खुर्द में हुई। इस संदर्भ में पीसीआर-22 में तैनात एएसआई ईश्वर दयाल की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अंबाला कंट्रोल रूम से आदेश प्राप्त हुआ कि कुरुक्षेत्र के भाजपा सांसद नायब सैनी को गांव दिनारपुर अंबाला कुरुक्षेत्र सीमा से रिसीव करके उनकी पायलट ड्यूटी करनी है। जब वह अपने कर्मियों के साथ गाड़ी लेकर दिनारपुर बार्डर पहुंचे तो उनके पास सांसद सैनी के अंगरक्षक अशोक कुमार का टेलीफोन आया।
बताया कि सांसद गांव कोड़वा खुर्द में परवेश के लड़के की शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे हैं। ईश्वर दयाल के अनुसार उन्होंने उसी समय थाना शहजादपुर प्रभारी को टेलीफोन पर अवगत करा दिया और वह स्वयं गाड़ी लेकर कोड़वा खुर्द की ओर रवाना हुए।
इसके बाद सांसद सैनी सायं करीब सात बजे शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने निवास स्थान के लिए निकले ही थे कि कोड़वा खुर्द में बने प्रवेश द्वार के पास करीब 12 लोग काले झंडे और हाथों में डंडे लेकर सामने आ गए। आरोप है कि उक्त लोगों ने रास्ता रोककर सांसद को गालियां दीं और उनकी गाड़ी पर ईंट पत्थरों और डंडों से हमला कर दिया।
ईश्वर दयाल के अनुसार उन्होंने सूझबूझ व सावधानी से सांसद नायब सैनी का बचाव कर वहां से निकाला। इस संदर्भ में पुलिस ने परमेश्वर, बलजिन्द्र, गुरविन्द्र, गुरप्रीत, नवदीप (सभी वासी कोड़वा खुर्द) समेत 12 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।