कैथल। जेजेपी नेता राजू जुलानी खेड़ा के खिलाफ सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज किया गया है। राजू के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने के आरोप में एक ए.एस.आई. ने शिकायत दर्ज करवाई है। इससे पहले भी राजू जुलानीखेड़ा के खिलाफ तितरम थाने में हरिश गर्ग ने फिरौती मांगने की शिकायत दर्ज करवाई थी।
अब नया मामला 6 जुलाई को जिला सचिवालय में आयोजित जिला कष्ट निवारण की बैठक लेने के लिए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा पहुंचे थे। बैठक में रखी गई समस्याएं सुनने के बाद जब जेजेपी नेता राजू जुलानीखेड़ी अपनी बात रखने के लिए मंत्री से मिलने के लिए जाने लगे तो ए.एस.आई. महासिंह ने उन्हें रोक दिया। क्योंकि उस समय मंत्री जी पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान ए.एस.आई. व राजू के बीच काफी कहासुनी हुई और आरोप है कि राजू ने ए.एस.आई को देख लेने तक की धमकी दी थी।
सिविल लाइन एस.एच.ओ. वीरभान ने बताया कि पुलिस ने ए.एस.आई. महावीर की शिकायत पर राजू जुलानी खेड़ा के ऊपर ड्यूटी में बाधा पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है