The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीपंजाबराजनीतिहरियाणा

चढूनी ने नशे के मुद्दें पर राजनैतिक पार्टियों को घेरा- चढूनी बोले पंजाब में अफीम की खेती की जाएगी;हर जमींदार को एक एकड़ का लाइसेंस दिया जाएगा

पंजाब विधानसभा चुनावों में गुरनाम सिंह चढूनी ने पंजाब ने नशे के मुद्दें पर राजनैतिक पार्टियों को घेरा। गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि पंजाब नशे में डूब गया। मैनें कहा पंजाब में अफीम की खेती की जाएगी। हर आदमी को एक एकड़ का लाइसेंस देंगे। इस पर कईयों ने सवाल उठाए। परंतु आज पंजाब में एक पौधा अफीम का नहीं दिखा सकता। राजस्थान में अफीम की खेती होती है। सरकारें भ्रष्ट हो चुकी है। सरकार पांच से सात करोड़ लेकर एसपी लगवाती हैं, वह नशा बिकवाएगा या नशा रूकवाएगा।

अडानी के एयरपोर्ट से 30 हजार करोड़ स्मैक पकड़ी

चढूनी ने कहा कि अडानी के एयरपोर्ट से 30 हजार करोड़ की स्मैक पकड़ी गई। परंतु कोई कारवाई नहीं हुई। नशे से हर दिन युवा मर रहे हैं। घर उजड़ रहे हैं। हमनें ऐसी सरकारें बनाई है, उसके लिए हम भी पाप के हिस्सेदार है। पंजाब में 15 साल में तीन से चार लाख किसान मर रहे हैं। पंजाब ने देश में सबसे ज्यादा कुर्बानियां दी। जिन अंग्रेजों को हमनें पंजाब से भगाया था, हमारे बच्चे उन देशों में शरण ले रहे हैं। खाने के लाले पड़ गए है।

कभी कोई मजदूर या किसान नेता राज्यसभा सदस्य नहीं बना

चढूनी ने कहा कि पूंजीपतियों से भाजपा, कांग्रेस और बादल पैसे लेते हैं। कभी किसान लीडर राज्यसभा गया। कभी मजदूर लीडर राज्यसभा में गया। सभी कंपनियों के मालिक राज्यसभा के सदस्य है। कंपनियां तुम्हारा सारा कारोबार लेकर जा रही है। पंजाब को बचा सकते हैं तो बचा लो। अब तीर और तलवार की लड़ाई नहीं है। वो बटन दबाकर चोरों को जिताओंगे तो रब भी नहीं बचा सकता। हम बताना चाहते हैं कि राज कैसे होगा।

Related posts

शिक्षा के मंदिरों को बनने का रास्ता साफ हो गया

The Haryana

जेल से बाहर आया गुरमीत राम रहीम- डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को छिपाकर जेल से निकाला गया, पंजाब में वोटिंग से 13 दिन पहले हुई रिहाई

The Haryana

हरियाणा ; पब बार मे एंट्री के दौरान गेट पर खड़े बाउंसर ने महिला मित्र के साथ अश्लील छेड़छाड़ ; मैनेजर और 6 बाउंसर गिरफ्तार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!