हरियाणा के कैथल जिले में नगर पालिका पूंडरी की चेयरपर्सन संतोष खुराना ने सोमवार की सुबह डीसी प्रदीप दहिया को उनके आवास पर पहुंच कर अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके एक घंटे बाद 13 में से 12 पार्षदों ने दो अलग-अलग गुटों में चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मांगपत्र सौंप गए। बताया जा रहा है कि अपने खिलाफ बने माहौल को देखते हुए चेयरपर्सन ने इस्तीफा दे दिया लेकिन विधायक एवं पशुपालन विभाग के चेयरमैन रणधीर गोलन के साथ असहमति भी इस्तीफे की मुख्य वजह मानी जा रही है। वह भी तब, जब चेयरपर्सन संतोष खुराना चार पार्षदों के साथ तीन माह पहले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिलकर जजपा ज्वाइन कर चुकी हैं।
वर्ष 2018 में हुए नगर पालिका पूंडरी के चुनाव में पूर्व विधायक प्रो. दिनेश कौशिक के समर्थन से पार्षद संतोष खुराना चेयरपर्सन और जयपाल सिंह सैनी वाइस चेयरमैन बने थे। वर्ष 2019 के विधानसभा के चुनाव के पूंडरी से दिनेश कौशिक चुनाव हार गए और पूंडरी के सीट पर रणधीर सिंह गोलन विधायक चुने गए। विधायक बनने के कुछ समय बाद ही वाइस चेयरमैन जयपाल सिंह उर्फ बॉबी नेे वाइस चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया।
तभी से अब तक पूंडरी नगर पालिका के वाइस चेयरमैन की कुर्सी खाली पड़ी है। हालांकि विधायक एवं हरियाणा पशुधन विभाग के चेयरमैन रणधीर गोलन ने पंजाबी बिरादरी की चेयरपर्सन संतोष खुराना पर आशीर्वाद बनाए रखा। इसी बीच बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले चेयरपर्सन संतोष खुराना और विधायक के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई।
इसके चलते तीन माह पहले चेयरपर्सन संतोष खुराना ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रति आस्था जताते हुए जजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। चेयरपर्सन के साथ चार पार्षदों ने भी जजपा की सदस्यता ली। इसके बाद कस्बे में यह बात चलने लगी कि अब शायद चेयरपर्सन की कुर्सी को कोई खतरा नहीं होगा लेकिन सोमवार को हुए घटनाक्रम के बीच सब कुछ बदल गया।
सोमवार को सुबह डीसी को दिए इस्तीफे में चेयरपर्सन ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है। डीसी को इस्तीफा देते समय केवल उनका बेटा उनके साथ था। इसके कुछ देर बाद ही डीसी कार्यालय में डीसी प्रदीप दहिया को पूंडरी के वार्ड नंबर एक, दो, तीन, छह, आठ, नौ, 10, 12 व 13 से पार्षदों ने एक गुट में आकर और वार्ड नंबर चार, पांच और 11 से पार्षदों ने दूसरे गुट में डीसी कार्यालय में पहुंचकर चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सौंपा।
इस तरह से 13 में से केवल वार्ड नंबर सात से पार्षद संतोष खुराना अकेली बच गईं। पशुपालन विभाग के चेयरमैन रणधीर गोलन का कहना है कि चेयरपर्सन ही बता सकती हैं कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया। उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि सुबह चेयरपर्सन संतोष खुराना ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया। इसके बाद 12 पार्षद उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मांगपत्र सौंप गए हैं। अब सात दिन तक इंतजार किया जाएगा। इसके बाद नियमानुसार अगले चेयरपर्सन की नियुक्ति तक प्रशासक लगाकर कार्य निपटाए जाएंगे।