The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर ठगे 12 लाख रुपये

युवक को विदेश भेजने के नाम पर तीन आरोपियों ने एक व्यक्ति से करीब 12 लाख रुपये ठग लिए। बाद में युवक को न तो मंजिल तक भेजा और न ही अभी तक वापस अपने घर भेजा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कैलरम गांव निवासी शिव कुमार ने कलायत थाना में शिकायत दी कि उसने अपने बेटे साहिल को विदेश भेजने के लिए कलायत निवासी उमरपाल राणा से संपर्क किया। राणा ने उसको पुर्तगाल भेजने के 12 लाख रुपये मांगे। उसने अलग-अलग समय में आरोपी को 11 लाख 97 हजार 500 रुपये दे दिए। 28 मार्च को उमरपाल राणा ने साहिल को अमृतसर से दुबई भेज दिया। बाद में साहिल को लीबिया भेज दिया। उसके बाद मे साहिल से कोई संपर्क नहीं हुआ।

शिव कुमार ने बताया कि इस बारे में उसने एजेंट उमरपाल राणा व उसके पार्टनर प्रेम व पवन सैणी को साहिल से बात करवाने के लिए कहा। वे बार-बार झूठे दिलासे देते रहे कि जब उसका पुत्र पुर्तगाल पहुंच जाएगा तो बात करवा देंगे। बाद में उन्हें पता चला कि साहिल को लीबिया से फ्लाइट की बजाय गलत रास्ते से नाव के माध्यम से आगे भेजा जा रहा था। नाव रास्ते में पलट गई। तब से साहिल का कोई पता नहीं चल रहा है।

उसने शक जताया है कि एजेंट उमरपाल राणा ने उसके पुत्र साहिल को शायद मरवा दिया है। एएसआई बलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related posts

कैथल में रणदीप व आदित्य सुरजेवाला ने फिर दिए भाजपा व आम आदमी पार्टी क़ो झटके, भाजपा, आम आदमी पार्टी व मनरेगा मेट साथियों ने आदित्य सुरजेवाला के पक्ष में दिया रणदीप सुरजेवाला क़ो अपना समर्थन

The Haryana

हरियाणा पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा:- 47 में से 42 आरोपियों को मिल चुकी जमानत; अदालत में HSSC और सरकार की दलीलें नहीं आ रहीं काम

The Haryana

यातायात नियमों का पालन करें सभी जिलावासी:- डीसी प्रीति

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!