RICHA DHIMAN (कैथल) खंड स्तरीय मुख्यमंत्री स्कूल सौन्दर्यकरण में शहीद हवलदार भरत सिंह राजकीय उच्च विद्यालय छौत (कैथल ) ने प्रथम स्थान हासिल किया है। इस पर बात करते हुए मुख्याध्यापक ढुल ने बताया की उन्होंने विद्यालय में ज्वाइन करने के बाद से ही सभी स्टाफ सदस्यों, एस एम सी कैमेटी व ग्राम पंचायत के सहयोग से लगातार प्रयास में थे और स्कूल को प्रथम स्थान पर लाने के लिए मेहनत कर रहे थे। मुख्याध्यापक ने सभी का धन्यवाद किया जो इस कार्य से जुड़े हुए थे। मुख्याध्यापक नरेश ढुल जी ने बताया की अब हम जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री स्कूल सौन्दर्यकरण में प्रथम आने के लिए कार्य कर रहे है।