The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारराजनीतिसरकारी योजनाएंहरियाणा

मुख्यमंत्री ने दी 8.15 करोड़ रुपए की मनोहर सौगात- 52 विकास कार्यों पर खर्च होगी राशि, जल्द शुरू होंगे काम :राज्यमंत्री कमलेश ढांडा

कैथल, 29 जनवरी ( )महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा द्वारा नगर पालिका राजौंद में विकास कार्यों में तेजी लाने को लेकर की गई पैरवी पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नए साल पर बड़ी सौगात दी है। राज्यमन्त्री द्वारा सौंपी गई 52 विकास कार्यों के लिए 8 करोड़ 15 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का राजौंद वासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है।
आज यहां जारी बयान में महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि नगर पालिका राजौंद के विकास कार्यों को लेकर उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों की सूची तैयार की थी, जिन्हें प्राथमिक चरण में करवाए जाने की जरूरत थी। आमजन की मांग के अनुरूप कस्बे की कच्ची गलियों व जर्जर गलियों के बनाए जाने को लेकर बड़ी जरूरत महसूस की गई थी। इसी आधार विकास कार्यों की इस सूची के साथ-साथ इन विकास कार्यों की फिजिबलिटी रिपोर्ट भी तैयार करवाई गई थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनकी मांगों और कस्बे के विकास को रफ्तार देने के निर्णय में मंजूर करते हुए 8 करोड़ 15 लाख रुपए जारी किए हैं। राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने कहा कि जल्द ही इन विकास कार्यों को करवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कस्बे के नागरिकों को ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी आभार जताया है, क्योंकि सबका साथ-सबका विकास की उनकी नीति से क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी और इससे आमजन का सरकार पर भरोसा बढ़ेगा।

राजौंद में गली-रास्तों को पक्का करने को होगी प्राथमिकता
राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने बताया कि राजौंद नगर पालिका में पीने के पानी व गंदे पानी की निकासी के लिए पहले ही डब्ल्यूटीपी व एसटीपी के निर्माण को मंजूरी दिलाई जा चुकी है। वर्तमान में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दी गई सौगात में सबसे ज्यादा राशि कस्बे की गली व रास्तों के निर्माण पर खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि 7 करोड़ 7 लाख रुपए की राशि से गली-रास्ते व उनकी नालियों के निर्माण पर खर्च होंगे, जबकि 30 लाख रुपए की राशि चौपाल निर्माण पर, सामुदायिक केंद्र निर्माण पर 20 लाख रुपए, सोलर लाइटें लगाने पर 16 लाख रुपए, धर्मशाला निर्माण पर 15 लाख रुपए, चारदीवारी निर्माण पर 15 लाख रुपए तथा राहगीरों के लिए अलग-अलग स्थानों पर बैठने के लिए बैंच रखने के लिए 11 लाख 82 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी।

Related posts

संविधान की सभी देते हैं दुहाई: विपक्षी दलों का अलग अंदाज, विपक्ष किस ओर ले जाना चाहता है देश को

The Haryana

कृष्णा ने खत्म किया गोविंदा से 7 साल पुराना झगड़ा, गोली लगने के बाद मामा से मिलने पहुंचे एक्टर-कॉमेडियन

The Haryana

नकाबपोश चार बदमाशों ने बंधक बनाकर आभूषण कारीगरों से लूटे 25 तोले सोने के गहने और 2 लाख की नकदी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!