( गगन थिंद ) भगवान का गुणगान करने के बाद युवक घर जा रहा था, लेकिन भगवान को ही प्यारा हो गया. एक हादसे में जागरण मंडली में काम करने वाले अमन की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
दरअसल, हरियाणा के पानीपत में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. रविवार रात को रात चाइल्ड वेलफेयर की गाड़ी ने करीब 11:30 बजे बाइक सवार 2 युवकों को रौंद दिया. पानीपत के बाबा जोध सचियार गुरुद्वारा के पास गाड़ी की टक्कर में अमन माथुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनू नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क हादसे की कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक अमन और घायल सोनू को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां सोनू को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया.
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं. मृतक के बड़े भाई श्रवण कुमार ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे उसका भाई अमन जागरण से घर के लिए निकला था. उन्होंने बताया कि करीब 11:45 बजे एक्सीडेंट होने की मिली सूचना मिली. जब वह मौके पर पहुंचे तो पुलिस पीसीआर मौके पर मौजूद थी और उनके मृतक भाई को पीसीआर में ही पानीपत के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया गया. भाई ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी को कस्टडी में ले लिया है.