The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

सोमवार से जिले के स्कूलों में सुचारू रूप से लगाई जाएंगी कक्षाएं

ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार से स्कूलों में सुचारू रूप से कक्षाएं शुरु हो जाएंगी। वहीं शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार स्कूलों में त्रिवेणी लगाई जाएगी और बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया जाएगा।

बता दें कि एक माह की गर्मियों की छुट्टियों के बाद शनिवार को स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन बच्चे काफी कम संख्या में स्कूल पहुंचे थे। जिससे स्कूलों में पढ़ाई नहीं शुरू हो सकी। सोमवार को स्कूलों में सुचारू रूप से कक्षाएं लगेंगी और त्रिवेणी भी लगाई जाएगी। वहीं कई स्कूलों में शनिवार को अध्यापकों ने त्रिवेणी लगाकर कक्षाएं शुरु भी कर दी है। राजकीय स्कूल सीवन के हिंदी प्राध्यापक बहादुर सिंह ने कहा कि ‘पेड़ लगाओ जीवन बचाओ’ मुहिम को बढ़ावा देने के लिए हर व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए। त्रिवेणी हमारी संस्कृति और राष्ट्रीय एकता व अखंडता का प्रतीक है। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधे लगाने जरूरी है। मनुष्य की सांसों ओर प्रकृति को बचाने के लिए आज पेड़ लगाना ओर उसे बचाना हमारी दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए। तभी हम आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ रख पाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र चौधरी ने कहा कि शनिवार को स्कूल खुल चुके हैं। बच्चाें की संख्या कम होने के चलते सोमवार से कक्षाएं सुचारू रूप से लगाई जाएंगी।

Related posts

नाबालिगा से दुष्कर्म के आरोपी को 13 साल की सजा व 25 हजार जुर्माना

The Haryana

पुंडरी विधायक सतपाल जांबा फिर चर्चा में , मीटिंग में नाम प्लेट और सीट न मिलने पर भड़के, विडियो वायरल

The Haryana

कैथल में मौसम का मिजाज बदला : लोगों को गर्मी से मिली राहत, सुबह से रुक-रुक हो रही बारिश

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!