The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारगुरुग्राम समाचारभिवानी समाचारयमुनानगर समाचारहरियाणा

क्लासिक गोल्फ प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का किया गया शुभारंभ , कपिल देव सहित देश के जाने माने गोल्फर हैं टीमों का हिस्सा

तावड़ू. गांव सराय व कोटा सीमा में स्थित क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब रिसोर्ट में शुक्रवार को क्लासिक गोल्फ प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. उत्तर भारत में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर हो रहे गोल्फ टूर्नामेंट के पहले संस्करण में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिनमें पूर्व क्रिकेटर व गोल्फ के शौकीन कपिल देव सहित कई नामी गोल्फर अलग-अलग टीमों में अपना जौहर दिखाएंगे. प्रतियोगिता में वरिष्ठ उद्यमियों व चुनिंदा गोल्फरों की 12 टीमें भाग लेंगी. विजेता टीम को 9 लाख रुपये की नकद राशि सहित ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा.

क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब रिसोर्ट के गोल्फ मैदान में प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के निदेशक ब्रेंडन डिसूजा, आईटीसी ग्रैंड भारत के जनरल मैनेजर रजत शेट्टी, गोल्फ ऑपरेशन के जनरल मैनेजर केशव कुमार व अर्जुन अवॉर्डी गोल्फर हरमीत कहलों ने बताया कि नूंह जिले के तावडू उपमंडल में स्थित आईटीसी ग्रैंड भारत होटल के साथ स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर के गोल्फ मैदान में आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुई. इस प्रतियोगिता में 12 टीमें 6 हफ्ते तक लीग और नॉकआउट के गोल्फ खेलेंगी. प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को टीमें 5 राउंड गेम खेलेंगी. इसके बाद टॉप 8 टीम नॉकआउट प्रतियोगिता का हिस्सा बनेगी. विजेता टीम को ट्रॉफी सहित 9 लाख रुपये, उपविजेता को 6 लाख रुपये व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 3 लाख रुपये की नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व गोल्फ के शौकीन कपिल देव की भी एक टीम भाग ले रही है. जिसमें कपिल देव अपनी टीम का हिस्सा रहेंगे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस संस्करण की खास बात यह है कि सभी 12 टीमों के मालिक खिलाड़ी के रूप में टीम का भी हिस्सा बन सकते हैं. प्रतियोगिता में विभिन्न उद्यमी व अन्य व्यवसाय से जुड़े लगभग 120 गोल्फर हिस्सा लेंगे. वहीं आईटीसी ग्रैंड भारत के जनरल मैनेजर रजत सेठी ने बताया कि नूंह जिले के गांव सराय और कोटा की सीमा में स्थित यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का गोल्फ मैदान है. जिसमें 27 हॉल हैं जो लगभग 300 एकड़ में फैला हुआ है. इस मैदान को प्रसिद्ध गोल्फर जैक निकोलस द्वारा तैयार किया गया है. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का फाइव स्टार होटल है. यह मिलेनियम सिटी गुरुग्राम से 20 किलोमीटर की दूरी पर है. इस गोल्फ मैदान में कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन हो चुका है.

 

Related posts

करनाल में लापता जस का शव मिला,हत्या के बाद शव फेंकने की आशंका

The Haryana

सर्व मंगलम कामना ट्रस्ट की तरफ से गांव पाई में लगाया रक्तदान शिविर

The Haryana

कांग्रेस विधायक पर ईडी का एक्शन, MLA सुरेंद्र पंवार गिरफ्तार, 400 से 500 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा केस

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!