करनाल के कुंजपुरा रोड पर सीएम फलाइंग की टीम ने यूपी से आए दूध का सेंपल भरा। टीम को यूपी से रोजाना दूध के कैंटर आने की सूचना मिली। साथ ही बताया गया कि इतनी दूर दूध की सप्लाई संदिग्ध है। लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गाड़ी का दूध का सेंपल लिया गया। दूध की शुद्धता का पता तो रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा, लेकिन फिलहाल सूचना के आधार पर दूध में मिलावट की आशंका जताई जा रही है।
टीम के सदस्यों ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि रोजाना दूध की गाड़ी यूपी से आती है। टीम गाड़ी से पहले ही यहां पर पहुंच गई। डेढ़ घंटा तक यहां पर खड़े होकर इंतजार किया। करनाल की दूध की कमी नहीं है। फिर भी यूपी का दूध करनाल में आते बहुत ही संदिग्धता पैदा करता है।
यूपी से आए दूध व खोया पहले भी नकली मिला है। गाड़ी की चैक में दूध के अलावा कुछ नहीं पाया गया। दूध में पानी व थिकनेस बढ़ाने के लिए कुछ मिलावट है या नहीं इसका पता रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
कई डेयरियों पर होता था सप्लाई
उत्तर प्रदेश से दूध का कैंटर लाने वाले ने बताया कि करनाल की कई दूध की डेयरियों पर दूध सप्लाई करता है। डेयरी संचालक इस दूध को शहर के लोगों में वितरित कर हैं। यदि रिपोर्ट में मिलावती मिली तो शहर के लोगों के स्वास्थ्य के साथ बड़ा खिलवाड़ हो रहा था। आगे ऐसा न हो इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरुरत है।