हरियाणा के जींद के नरवाना के गांव सीसर में सीएम फ्लाइंग टीम ने खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के साथ मिलकर दूध के प्रोडेक्ट बनाने वाली यूनिट पर छापेमारी की। टीम ने यूनिट से दूध, घी, खीस तथा दही के 16 सैंपल भरें। जिन्हें जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई की जाएगी।
शिकायत के बाद कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग को शिकायत मिली थी कि गांव सीसर में देव शांति के नाम से दूध के प्रोडेक्ट बनाने की यूनिट चलाई जा रही है। जिसके अंदर घी, दूध, दही व खीस के प्रोडेक्ट तैयार होते है। इनमें क्वालिटी के साथ छेड़छाड़ की जाती है। सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डा. भंवर सिंह भी शामिल हुए।
16 सैंपल लेकर लैब भेजे
छापेमारी के दौरान यूनिट संचालक के पास संबंधित लाईसेंस व दस्तावेज सही पाए गए। दुग्ध यूनिट में मौके पर 16 किलो देसी घी, 75 लीटर दूध, 25 लीटर खीस तथा दस डिब्बे दही के पाए गए। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने दूध, खीस, दही, घी के 16 सैंपल भरें। जिन्हें जांच के लिए लेबोरेट्री भेज दिया गया। सैंपल रिपार्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डा. भंवर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाइंग के टीम के साथ दूध की यूनिट पर छापेमारी की गई थी। फिलहाल सैंपल भर जांच के लिए भेज दिए गए है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई जिला खाद्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी।