हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोशल मीडिया पर जात पात से ऊपर उठकर समाज को जोड़ने की बात कही है, परंतु यूजर्स ने उन्हें प्रदेश में हुए दंगों की याद दिला दी है। सीएम ने लिख कि मैं राजनीति में जातियों को देखकर समाज को बांटने नहीं, बल्कि सभी को अपना मानकर जोड़ने आया हूं। सीएम के इस ट्वीट पर आप के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और यूजर्स ने तंज कसे हैं।
आप के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने तंज कसा कि कितने दंगे हुए हैं आपके राज में और कितने लोग मरे हैं भूल गए। जाति का जहर कितना फैलाया है, भूल गए, सब झूठ महाझूठा सीएम।
एक अन्य यूजर वेद प्रकाश विद्रोही ने तंज कसा कि जब वोट का समय आता है, तब आप पंजाबी बन जाते हैं और जब पंजाबी बनकर वोट हड़प लेते हो तो जाति विहीन हो जाते हो। हरियाणा एक हरियाणी एक का झूठा राग अलापते हो। पहले आप खुद तो तय कर लें कि आप पहले पंजाबी या पहले हरियाणवी?