( गगन थिंद ) सीएम नायब सिंह सैनी पंचकूला पहुंचे। जहां वह गो-सेवा सम्मान समारोह में शामिल हुए और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। वहीं सीएम पशुपालन और डेयरी को बढ़ावा देने के लिए पशुपालकों को सम्मानित करेंगे।
सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में हरियाणा गऊ सेवा आयोग और पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्याम सिंह राणा करेंगे, जबकि स्वामी ज्ञानानंद महाराज, जिन्हें गीत मनीषी के रूप में जाना जाता है, विशेष गरिमा के साथ उपस्थित रहेंगे।
समारोह में गौशालाओं से जुड़े लोगों को किया आमंत्रित
इस समारोह में हरियाणा के प्रत्येक जिले की गौशालाओं से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश में गौशालाओं और पशुपालन के महत्व को बढ़ावा देना और इस दिशा में काम कर रहे लोगों को सम्मानित करना है।
समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि यह आयोजन न केवल राज्य की संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने का प्रयास है, बल्कि पशुपालन और डेयरी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को प्रोत्साहित करने का भी एक मंच प्रदान करेगा।