The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीपंजाबराजनीतिहरियाणा

CM नायब सैनी बोले- ‘झूठ का सहारा…”विनेश फोगाट’ को लेकर हरियाणा के सीएम ने तोड़ी चुप्पी

CM Nayab Saini said - 'Support of lies...' Haryana CM breaks silence on Vinesh Phogat

( गगन थिंद )  सीएम नायब सैनी ने  करनाल के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. सीएम नायब सैनी ने कहा कि पार्टी में हर बार कार्यकर्ताओं की राय ली जाती है, सब कार्यकर्ता मिलकर चुनाव लड़ते हैं, जिसकी ज्यादा राय आती है फिर उसको भेजते हैं, जब उनसे पूछा गया कि करनाल विधानसभा से किसकी राय आई है तो उन्होंने कहा कि जो भी राय आई होगी हम उसका पालन करेंगे. वहीं जब नायब सैनी से पूछा गया कि खिलाड़ियों को लेकर जो राजनीति हो रही है उस पर आप क्या कहेंगे?

खिलाड़ियों को लेकर हो रही राजनीति पर सीएम ने कहा कि विनेश फोगाट पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि ये झूठ का सहारा ले रहे हैं, इनकी दुकान में सामान खत्म हो गया है, जब दुकान का सामान खत्म हो जाता है, तब ये झूठ बोलते हैं, कभी बोलते हैं संविधान खत्म हो जाएगा, कभी बोलते हैं खाते में साढ़े 8 हजार रुपए आएंगे, कभी बोर्ड लगाकर ये गारंटी देते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अब उनके पास जन समर्थन नहीं रहा, जब जन समर्थन नहीं रहता तब ये अलग अलग तरह की बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों ने तो कभी काम किया नहीं, आज उनको घोषणा लग रही है, पर ये घोषणा नहीं है क्योंकि हम एक्ट बनाकर कैबिनेट में पास कर रहे हैं, ताकि कोर्ट में मैटर जाए तो कोई दिक्कत ना हो, भूपेंद्र सिंह हुड्डा जब सीएम था तब उसने पर्ची पर लिख दिया था कि हम पक्के करेंगे, वो कर्मचारी कोर्ट में धक्के खाते थे, पर हमने उनके लिए एक्ट बनाया है ताकि कोर्ट में जाने पर भी कोई मैटर न हो.

  तीसरी बार भाजपा की  सरकार 

जब उनसे पूछा गया कि करनाल में काफी प्रदर्शन हो रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार से लोगों को, कर्मचारियों को अपेक्षाएं बहुत ज्यादा हैं, उन्हें लगता है कि बीजेपी की सरकार पूरा कर देगी, प्रोसेस होता है वो प्रोसेस हम पूरा कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि हम तीसरी बार सरकार में आ रहे हैं और रुके हुए काम पूरे होंगे. वहीं  बढ़ते क्राइम पर कहा कि हम कार्रवाई कर रहे हैं, किसी भी हरियाणवी को चिंता करने की जरूरत नहीं है, सभी की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी हमारी है. वहीं उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में मेरी अभी बैठक है, वहीं ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. बहराल चुनाव नजदीक है देखना ये होगा कि चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन कैसा रहता है.

Related posts

छत से गिरकर युवक की मौत, 2 बच्चों का था पिता

The Haryana

दिल्ली से बाइक सवार गांव समसपुर जा रहा था पुलिस ने नाके पर तलाशी की और उसकी पेंट की जेब से 70.87 ग्राम हेरोइन बरामद की

The Haryana

शराब ठेकेदार के घर फायरिंग, बम फैंके :गोहाना के गांव बुसाना में महिला की हत्या का प्रयास

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!