( गगन थिंद ) हरियाणा की नायाब सरकार प्रदेशवासियों के विकास के लिए प्रयासरत है…ऐसे में सरकार हर पात्र व्यक्ति तक नई नई योजनाओं का लाभ मिले हर संभव कार्य कर रही है. प्रदेशवासियों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए भी नई योजनाएं बना रही है. ऐसे में सीएम नायब सिंह सैनी ने अपराध एवं कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में हरियाणा में 3 नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार तय समय सीमा से पहले इन नए कानूनों को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है.
सीएम सैनी ने कहा कि चंडीगढ़ के बाद हरियाणा पहला प्रदेश होगा,जहां नए कानूनों के आधार पर न्याय मिलेगा. हमारे लिए प्रदेश के परिवारजनों की सेवा,सुरक्षा और सहयोग सबसे अहम है. प्रदेश में नशा तस्करों और गैंगस्टरों के लिए कोई स्थान नहीं है. अपराध और नशा गतिविधियों पर रोक लगाने और ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं…. अपराध की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने पुलिस को फ्री हैंड किया है…
हरियाणा मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पुलिस द्वारा किसी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं, लापरवाही करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
सीएम ने 2024 में अपराध की समीक्षा की, जिसमें यह भी पाया गया कि हरियाणा के अपराधों में कमी आई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में भी कमी दर्ज हुई है। इसके अलावा नशे के खिलाफ और साइबर अपराध के क्षेत्र में भी अच्छा काम हुआ है। अब तक प्रदेश में 3,350 गांव 876 वार्डों को नशा मुक्त करने का अभियान पुलिस द्वारा चलाया गया, यह घोषित किया है। साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हरियाणा पुलिस गृह मंत्रालय की तरफ से प्रथम पुरस्कार मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध की रोकथाम के लिए मैंने राज्य पुलिस को फ्री हैंड कर दिया है। यह भी लक्ष्य दिया है कि नशा मुक्त अभियान को आगे बढ़ाते हुए वर्ष 2025 तक 70 प्रतिशत गांवों और वार्डों को नशामुक्त किया जाएगा.
साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अवैध इमीग्रेशन पर सख्ती से काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार कानून बनाएगी। आगामी बजट सत्र में इस सम्बन्ध में नया कानून पेश किया जायेगा।
इसके अलावा अपराध रोकथाम में अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जल्द ही एक ORP पॉलिसी लाई जाएगी। इस पालिसी में जहाँ अच्छे काम को प्रोत्साहन होगा वही अपराध रोकने में ढिलाई तो सख्त कार्रवाई का प्रावधान भी होगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा 112 सेवा को और अधिक सक्षम बनाने और रिस्पांस टाइम को और कम करने के लिए भी कदम उठाये जायेंगे. फिलहाल 112 का रिस्पांस टाइम लगभग 6 मिनट 30 सेकेंड है इसे और कम किया जाएगा ताकि अपराधी भाग ना सके
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ प्रदेश में अपराध और कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर विस्तार से समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही उन्होने कहा कि नशे को अपने-अपने जिलों में जड़ से खत्म करें ताकि युवाओं को इससे बचाया जा सके. साथ ही ये भी कहा कि हरियाणा प्रदेश नशा तस्करों की कमर तोड़ने में नंबर वन होना चाहिए.