The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़नई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

CM सैनी का हरियाणा धन्यवाद दौरा आज कैथल में, पूंडरी को तहसील बनाने की उम्मीद

( गगन थिंद ) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दोपहर बाद कैथल जिले की पूंडरी स्थित नई अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे। CM सैनी दोपहर बाद हेलिकॉप्टर से पूंडरी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी करेंगे। उम्मीद है कि सीएम पूंडरी को सब डिवीजन बनाने की लोगों की मांग को पूरा कर सकते हैं। सीएम के प्रोग्राम को लेकर प्रशासन अलर्ट है। विभिन्न विभागों के अधिकारी व पुलिस तैनात की गई है।

CM सैनी दोपहर बाद हेलिकॉप्टर से पूंडरी पहुंचेंगे,इसके लिए गुरुकुल पूंडरी में हेलीपेड बनाया गया है। प्रशासन से हैलीपेड, कार्यक्रम स्थल पर बनने वाले मुख्य पंडाल से लेकर पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता प्रबंध किया है। नगर पालिका पूंडरी व नगर परिषद कैथल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर तथा इसके आसपास के दायरे में साफ-सफाई सुनिश्चित करें।

सीएम की रैली में होने वाली घोषणाओं जिले भर के लोगों की नजर टिकी है। यहां पूंडरी को स डिवीजन बनाने की मांग वर्षों पुरानी है। लोगों को उम्मीद है कि इसको लेकर सीएम ऐलान कर सकते हैं। दूसरी तरफ जिला परिषद कैथल के चेयरमैन कर्मबीर कौल सीएम को ज्ञापन सौंप करकौल के कृषि कॉलेज को यूनिवर्सिटी में तब्दील करने की मांग करेंगे।

चेयरमैन कर्मबीर कौल ने कहा कि गांव कौल के कृषि कॉलेज में यूनिवर्सिटी में उपलब्ध होने वाला पूरा इंफ्रास्ट्रचर उपलब्ध है। उत्तरी हरियाणा के किसानों और युवाओं को अपनी कृषि से संबंधित समस्याओं के लिए चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार जाना पड़ता है। इसके अतिरिक्त कृषि क्षेत्र में उच्च शिक्षा ग्रहण करने की लिए भी छात्र एवं छात्राओं को हिसार जाना पड़ता है।

Related posts

हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस की लिस्ट में मौजूदा MLAs पर भरोसा, केवल 3 नए चेहरे, जाट और SC-OBC पर फोकस

The Haryana

30 दिन बार फिर लौटा सुनारिया जेल, खत्म हुई राम रहीम की पैरोल

The Haryana

बाइक सवार ने मारी गाड़ी मे टक्कर घायल व्यकि्त ने अस्पताल पुहचना पर तोड़ा दम

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!