The Haryana
All Newsकरनाल समाचारखेत-खलिहानहरियाणा

कॉलेज व स्कूल के विद्यार्थी लेंगे मिट्टी के सैंपल-प्रति सैंपल मिलेंगे 40 रुपए, कृषि विभाग की ओर से किसान को मिलेगी पक्की रसीद

कृषि विभाग ने हर खेत स्वस्थ खेत अभियान के तहत एक अच्छी पहल की शुरुआत प्रदेश भर में की है। इससे किसानों का फायदा होगा और इसके साथ ही बच्चों को भी इसका लाभ मिलेगा। मिट्टी का एक सैंपल लाने पर विद्यार्थी को कृषि विभाग 40 रुपए देगा। वहीं जिस किसान के खेत से भूमि परीक्षण का सैंपल लेंगे उससे 10 रुपए लिए जाएंगे, साथ में पर्ची दी जाएगी। खेत से लिए गए मिट्टी परीक्षण से किसान को पता चलेगा कि उसकी जमीन की मिट्टी कितनी उपजाऊ है।

कृषि विशेषज्ञ बताते हैं कि मिट्टी की अच्छी सेहत के लिए 16 तत्वों की आवश्यकता होती है। कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन वातावरण और जल से मिलते हैं, जबकि नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश, कैल्शियम, मैग्नीशियम, सल्फर, जिंक, आयरन, बोरान, मैग्नीज, काॅपर, माॅलिब्डेनम और क्लोरीन अन्य स्रोतों से पूरा किया जाता है। इनमें से किसी भी तत्व की कमी से फसल एवं पौधों को नुकसान पहुंचता है।

मसलन, नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश की कमी होने पर इनकी वृद्धि रुक जाती है। कैल्शियम, मैग्नीशियम, सल्फर द्वितीयक पोषक तत्व होते हैं, यह भी फसल की पैदावार के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। जिंक, आयरन, काॅपर, मैग्नीज, बोरान, मॉलिब्डेनम, क्लोरीन की फसल और पौधों की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

-हर खेत स्वस्थ खेत अभियान योजना इस प्रकार होगी

योजना में कॉलेज में बीएससी साइंस व स्कूल के 12वीं कक्षा के विद्यार्थी मिट्टी जांच के लिए सैंपल लेकर आएंगे। इसके लिए कृषि विभाग ने जगह निर्धारित कर दी है। एक विद्यार्थी केवल 600 सैंपल ले पाएगा। सैंपल लेने से पहले विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ कृषि विभाग की ओर से चयनित शिक्षण संस्थानों में किट दी जाएगी।

विद्यार्थी सैंपल लेकर आएंगे, सैंपल लेने के बाद विद्यार्थी हर खेत स्वस्थ खेत एप पर किसानों की जानकारी देंगे। खेत की फोटो लेकर रिकॉर्ड दर्ज करेंगे। उसके बाद कृषि विभाग विद्यार्थियों की संस्थान से ही सैंपल इकट्ठा कर मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में पहुंचाएगा। जिसके बाद कृषि विभाग किसान का मिट्‌टी हेल्थ कार्ड बनाएगा जिसके अंदर कृषि के मिट्टी की पूरी जानकारी होगी।

संस्थानों के विद्यार्थी इन जगहाें पर लेंगे खेतों की मिट्टी का सैंपल

संस्थान मिट्टी सैंपलिंग
पंडित चिरंजीलाल शर्मा महाविद्यालय रावंर
राजकीय महिला महाविद्यालय करनाल डबरी
राजकीय महिला कॉलेज घरौंडा अराईपुरा
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल संगोहा संगोहा
राजकीय सी. से. स्कूल ऊंचा समाना ऊंचा समाना
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल घीड़ घीड़
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुभरी सुभरी
राजकीय सीनियर सेकेंडरी मॉडल टाउन टीकरी
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाॅयज सलारू
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल काेहंड काेहंड
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुटेल कुटेल
वर्जन

योजना विद्यार्थी व किसानों के लिए लाभदायक

कृषि विभाग की ओर से निर्देश आए हैं, ये योजना विद्यार्थी व किसानों के लिए लाभदायक है। चयनित किए गए संस्थान के साइंस के विद्यार्थी मिट्टी के परीक्षण करने के लिए तैयार हैं। उन्हंे किट के साथ ट्रेनिंग भी विभाग की ओर से जल्द दी जाएगी। -डॉ. राजेश रानी, प्रिंसिपल, पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय करनाल।

Related posts

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष गज्जन सिंह व शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मा. सतबीर गोयत ने कहा की सरकार पंचायती राज कानून को कमजोरकरना चाहती है

The Haryana

हरियाणा में ट्रक-कार की टक्कर, 4 दोस्तों की मौत:5वां घायल, मृतकों में 2 चचेरे भाई भी शामिल, हादसे में गाड़ी भी जली

The Haryana

पानीपत: एसपी की कार्रवाई, पांच SHO पर विभागीय जांच और कड़ी सजा, कई पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!