कैथल ऋचा धीमान
नामांकन पत्र की शपथ नहीं पढ़ पाए कांग्रेस प्रत्याशी, रिटर्निग अधिकारी को बोले: “बस रहने दो ना जी, पढ़ी गई शपथ तो” इसके बाद अधिकारी ने खुद बोलकर शपथ पढ़वाई
पुंडरी से कांग्रेस प्रत्याशी सुल्तान जडौला नामांकन करने पहुंचे तो रिटर्निंग अधिकारी द्वारा उनको शपथ पढ़ने के लिए बोला गया लेकिन उनसे शपथ नही पढ़ी गई, जब रिटर्निग अधिकारी द्वारा बोला गया कि आप मेरे पीछे-पीछे बोलो, तो उन्होंने अधिकारी को बोला “बस रहने दो ना जी, पढ़ी गई शपथ तो” उसके बाद रिटर्निंग अधिकारी ने खुद बोलकर कांग्रेस प्रत्याशी को शपथ दिलवाई
बता दे कि कांग्रेस पार्टी द्वारा देर रात लिस्ट जारी करते हुए पुंडरी से हुड्डा गुट के नेता सुल्तान जडौला को टिकट दिया गया है, इनके मुकाबले में रणदीप सुरजेवाला गुट के सतबीर भाना टिकट की दौड़ में थे, टिकट न मिलने के कारण अब सतबीर आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडेंगे..
प्राइमरी स्कूल तक शिक्षा ग्रहण की कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान जडौला ने
सुल्तान जडौला पूंडरी से पहले भी आज़ाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं और जीतकर हुड्डा सरकार में संसदीय सचिव भी रहे थे. उनकी एजुकेशन नामांकन शपथ पत्र के अनुसार सिर्फ प्राइमरी स्कूल तक दर्शाई गई हैं.