The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवार के काफिले पर हमला:बाइक सवार हमलावरों ने युवक को गोली मारी

Congress candidate's convoy attacked in Haryana: Bike riding attackers shot youth

( गगन थिंद ) हरियाणा में पंचकूला की कालका सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के काफिले पर शुक्रवार दोपहर बाद फायरिंग हो गई। प्रदीप चौधरी का काफिला उस वक्त रायपुर रानी के पास भरौली गांव पहुंचा था। फायरिंग करने वाले 3 बदमाश एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे। उसमें से 2 बदमाशों ने चलती बाइक से ही काफिले में चल रही एक कार को टारगेट कर 3 गोलियां चलाई। इससे कार में बैठे गोल्डी खेड़ा के कंधे पर गोली लग गई। कार के ड्राइवर को भी छर्रा लगा। जिसके बाद काफिले में हड़कंप मच गया। फायरिंग के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। गोल्डी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस की शुरूआती जांच के मुताबिक यह फायरिंग कुख्यात गैंगस्टर भूप्पी राणा गैंग ने चलाई हैं। उनकी गोल्डी खेड़ा से पुराना झगड़ा चल रहा है। हालांकि पंचकूला पुलिस ने इसे काफिले पर हमला मानने से इनकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि जिस वक्त गोल्डी पर हमला हुआ, उस वक्त काफिला वहां से निकल चुका था। गोल्डी उस वक्त किसी दोस्त साथ रुका था, तब फायरिंग हुई।

चश्मदीद बोले- अचानक काफिले पर हमला हुआ

कांग्रेस उम्मीदवार के काफिले में शामिल चश्मदीदों के मुताबिक हमलावरों ने अचानक काफिले पर हमला किया। प्रदीप चौधरी के काफिले में कुल 50 से 60 गाड़ियां थीं। आधे रास्ते में कार्यकर्ताओं की एक गाड़ी रुक कर काफिले का वीडियो बनाने लगी। जिस वजह से वे काफिले से पीछे रह गए। तभी बाइक पर आए 3 हमलावरों ने उनकी कार पर फायरिंग कर दी। उनका दावा है कि हमलावरों ने 5 से 6 राउंड फायर किए हैं। इस हमले में गोल्डी के अलावा किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। हालांकि इसके बाद वहां तनाव का माहौल बन गया। फिर पुलिस वहां पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। काफिले पर हमले को लेकर कांग्रेसी वर्करों ने सुरक्षा में कमी का हवाला देते हुए रोष जताया। गोल्डी को इलाज के लिए सेक्टर 6 के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के एक चश्मदीद नायब चौधरी ने बताया कि हम प्रचार के लिए रेती गांव में जा रहे थे। रेती गांव की एंट्री पर हमला हुआ। वहां पर गोल्डी नाम का लड़का हमारे काफिले की वीडियो बना रहा था। सभी साथी प्रचार में जा रहे थे। इसी दौरान फायरिंग की वजह से 2 लोगों को गोली लगी।

Related posts

राजौंद में 14 विकास कार्य कराए जाएंगे नगर पालिका ने इस कार्य के लिए दो करोड़ 10 लाख रुपए की राशि जारी की

The Haryana

कांवड़ यात्रा मार्ग को लेकर UP-उत्तराखंड सरकार के फैसले पर अंतरिम रोक

The Haryana

दिलजीत दोसांझ के लाइव शो में पुलिस व्यवस्था ठप , 105 मोबाइल चोरी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!