The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमराजनीतिवायरलहरियाणा

हरियाणा में कांग्रेस ने EVM को हार का जिम्मेदार ठहराया, दलाल ने कहा- लोकतंत्र का मजाक उड़ाया

( गगन थिंद ) हरियाणा कांग्रेस ने एक बार फिर विधानसभा चुनाव में अपनी हार के लिए चुनाव आयोग और ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया है। सोमवार को चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा में फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी के प्रभारी करण सिंह दलाल ने कहा कि हरियाणा में चुनाव में धांधली हुई है।

दलाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने आंकड़ों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया। हर सर्वे में कांग्रेस को बढ़त मिली। चुनाव में पूरा सिस्टम भाजपा के लिए काम कर रहा था। यहां तक ​​कि हरियाणा के बेईमान पुलिस अफसरों ने अपनी जमीन गिरवी रखकर भाजपा के साथ खेल किया। इस मामले में कुछ अफसर शामिल थे, जिन्होंने गलत काम किया उन सभी के नाम मैं अगली रिपोर्ट में बताऊंगा। किस पुलिस कप्तान ने क्या किया, सबके नाम उजागर किए जाएंगे। थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा भी करण सिंह दलाल के साथ थे।

दलाल ने कहा- लोकतंत्र का मजाक उड़ाया

करण सिंह दलाल ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस ने हाईकमान के आदेश पर फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी बनाई थी। जब चुनाव शुरू हुआ, चुनाव के दौरान रैलियां, जुलूस निकले, हर बूथ पर कांग्रेस थी। भाजपा के पास बूथ पर एजेंट तक नहीं थे। लेकिन जो परिणाम सामने आए, वह सभी को हैरान कर देने वाले थे। चुनाव के आंकड़े भ्रामक हैं। यह चुनाव नहीं बल्कि दिखावा था। भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र का मजाक उड़ाया।

फैक्ट एंड फाइंडिंग रिपोर्ट में क्या आया सामने

करण सिंह दलाल ने कहा कि मैंने जो फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट दी है, उसके आधार पर मैं बताना चाहूंगा कि किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले, इसका डेटा आज तक वेबसाइट पर नहीं है। आज भी 5 तारीख के वोटों का ब्योरा नहीं है। चुनाव आयोग ईवीएम की बैटरी को यूनिक बताता है। 17सी फॉर्म देकर भी चुनाव आयोग ने सिर्फ प्रतिशत ही बताया है। 5 तारीख को चुनाव आयोग ने 7 बजे तक बताया कि 61.19 प्रतिशत मतदान हुआ और 7 तारीख तक ये आंकड़े बढ़ गए।

Related posts

यूपी में बीजेपी के कमज़ोर प्रदर्शन पर बोले योगी, अति आत्मविश्वास’ की वजह से बीजेपी लोकसभा 2024 के चुनाव में सफलता हासिल नहीं कर सकी

The Haryana

फतेहाबाद के अस्पताल में महिला से छेड़छाड़:एक्स-रे कराने आई विवाहिता से अश्लील हरकत करने वाले को भगाया; पुलिस ने केस दर्ज कर किया काबू

The Haryana

रेवाड़ी में मामूली बात पर खोंप दिया चाकू- भाई को छुड़ाते समय पीछे से किया वार; गंभीर हालत में ICU में भर्ती, आरोपी फरार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!