रेवाड़ी शहर में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाकर शुक्रवार को रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद जिला सचिवालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम डीआरओ को एक ज्ञापन भी सौंपा।
शुक्रवार को शहर के कांग्रेस कार्यकर्ता मॉडल टाउन स्थित पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की कोठी पर जमा हुए। यहां से रेवाड़ी से विधायक चिरंजीव राव की अध्यक्षता में प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली NDA सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी प्रर्वतन निदेशालय (ED) और सीबीआई का गलत तरीके से प्रयोग कर रही है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भाजपा के दबाव में ED बार-बार बुलाकर जानबूझकर तंग कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक प्रतिशोध के कारण ऐसा कर रही है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से पूछा कि प्रवर्तन निदेशालय ऐसी कौन सी जांच करना चाहती है, जिसके लिए बार-बार कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को बुलाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा सिर्फ अपमानित करने के लिए किया जा रहा है।
कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि ईडी देश में आसमान छू रही महंगाई और बेरोजगारी को लेकर लोगों में उपजे गुस्से से भाजपा को बचाना चाहती है। इसलिए बगैर किसी सबूत के विपक्षी नेताओं को ईडी द्वारा तलब किया जा रहा है। ऐसे ही देश के विभिन्न राज्यों में विपक्ष को सीबीआई के माध्यम से परेशान किया जा रहा है।