सरकारी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर और केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस आज हरियाणा के हिसार जिले में रोष मार्च निकालेगी। कांग्रेसी हिसार और सिरसा जिले में लघु सचिवालय के गेट पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ की है। इससे पहले ईडी ने राहुल गांधी को इस केस में पूछताछ के लिए अपने कार्यालय में बुलाया था, जिस पर भी कांग्रेस ने विरोध जताया था।
विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के देशस्तरीय नेताओं को हिरासत में लिया था। कांग्रेसियों को पुलिस थाने और घरों में नजरबंद कर दिया गया था। गुरुवार को भी कांग्रेस ने चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया, जिसके बाद फैसला लिया गया कि अब हर जिले में प्रदर्शन किया जाएगा।