The Haryana
अंबाला समाचारजींद समाचारझज्जर समाचारपलवल समाचारमहेंद्रगढ़ समाचारराजनीतिरेवाड़ी समाचारवायरलहरियाणा

कांग्रेस बोली- हरियाणा चुनाव में EVM हैक हुई, 90% चार्ज से BJP जीती, कम वाली में कांग्रेस को लीड, 20 सीटों पर गड़बड़ी की गई

(गौरव धीमान), कांग्रेस ने हरियाणा के चुनाव नतीजों में मतगणना के दौरान गड़बड़ी की शिकायत दी है। इस मामले में कांग्रेस नेताओं का डेलिगेशन दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिला। उन्होंने कहा कि यहां इस्तेमाल EVM हैक की गई। जिससे 20 सीटों के नतीजों में हेराफेरी की गई।

कांग्रेस ने पानीपत के काउंटिंग सेंटर का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां शहरी सीट पर जिन EVM की बैटरी 90% चार्ज थी, उनमें से निकले 70% वोट भाजपा के पक्ष वाले थे। जिन EVM की बैटरी 40-50% चार्ज थी, उनमें कांग्रेस को लीड मिली। चुनाव आयोग ऐसी EVM को सील कर उनकी जांच करे।

8 अक्टूबर को हुई मतगणना में भाजपा को 48, कांग्रेस को 37 सीटों पर जीत मिली। इसके अलावा इनेलो को 2 और 3 पर निर्दलीय जीते थे। तीनों निर्दलीय विधायकों ने आज बुधवार को BJP को समर्थन दे दिया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बोले- खास EVM , जिनकी बैटरी 99% चार्ज थी हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि हमारे पास 20 शिकायतें आईं। जिनमें 7 लिखित हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन कुछ खास EVM थीं, जिनकी बैटरी 99% चार्ज दिखा रही थी। इनसे BJP को ज्यादा वोट मिले। मतगणना के बाद बैटरी इतनी चार्ज नहीं रह सकती। हमारे संदेह का यह सबसे बड़ा कारण है।

उन्होंने कहा कि बाकी जो सामान्य EVM थी, उनकी बैटरी 60 से 70% थी। उसमें BJP नहीं जीत रही थी। इस बारे में हमने आयोग को बता दिया है। हमने कहा है कि जिन मशीनों की शिकायत की गई है, उन्हें जांच पूरी होने तक सील किया जाए। आयोग ने हमें जांच का भरोसा दिया है।

उदयभान ने इस दौरान कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी के बयान का भी जिक्र किया। CM ने मतगणना से पहले चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि उन्होंने सारी व्यवस्थाएं कर रखी हैं। भाजपा पूरी बहुमत की सरकार बनाएगी। किसी से सपोर्ट लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

उदयभान ने कहा ये इलेक्शन कमीशन की साख का सवाल है। हमने कई विधानसभा में वीवीपैट की पर्चियों का मिलान करने की मांग की लेकिन रिटर्निंग अफसर ने इसे ठुकरा दिया। हम चाहते हैं कि ईवीएम में मिले वोट और वीवीपैट की पर्चियों का मिलान कराया जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

हुड्‌डा ने कहा- EVM से कांग्रेस डाउन हुई, डाउट होता है डेलिगेशन में शामिल भूपेंद्र हुड्‌डा ने कहा कि हरियाणा का नतीजा आश्चर्यचकित करने वाला है। हर आदमी समझता था कि कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। सब एक्सपर्ट भी यही कह रहे थे। पोस्टल बैलेट की गिनती में कांग्रेस लीड करती है। EVM की गिनती शुरू हुई तो कांग्रेस डाउन चली जाती है। इससे डाउट होता है। 20 के करीब कंप्लेंट आ गई हैं। कई जगह काउंटिंग डिले की गई। कई जगह पर पहले पोस्टल बैलेट नहीं गिने गए।

पवन खेड़ा ने कहा- 20 सीटों पर गड़बड़ी हुई डेलिगेशन में शामिल दूसरे नेता कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात हुई। हमने 7 विधानसभा के आंकड़े और दस्तावेज दिए। 13 और विधानसभा के दस्तावेज देने वाले हैं। इन सब में हमारे उम्मीदवारों ने कल और आज भी बैटरी की शिकायत की है। हमने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है कि इसकी जांच करके बताइए। इस बारे में कैंडिडेट्स ने रिटर्निंग अफसर को काउंटिंग सेंटर में ही लिखित शिकायत भी दी है।

राहुल गांधी ने कहा- चुनाव नतीजे चौंकाने वाले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बुधवार को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने X पर पोस्ट जारी कर कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे हैरान करने वाले हैं।

राहुल ने लिखा, ‘हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। कई विधानसभा क्षेत्रों से शिकायतों आ रही हैं। हम चुनाव आयोग को इससे अवगत कराएंगे। हम हक का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे।

Related posts

तिरंगा यात्रा मैं शामिल हुए 5 हजार नौजवान:शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव ने युवाओं के क्रांतिकारी जज्बे को जगाया

The Haryana

चुनाव से पहले राम रहीम को मिली 21 दिन की फरलो खत्म,आज वापस पहुंचेगा सुनारिया जेल, दोपहर 12 बजे तक आने के आसार

The Haryana

हरियाणा में स्ट्राइक पर डॉक्टर, परेशान हुए लोग,  कंप्यूटर ऑपरेटर भी अनिश्चित काल के लिये हड़ताल पर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!