The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

कैथल में सांसद जेपी के विवादित बयान ने मचाया बवाल:ढुल खाप ने बुलाई पंचायत, महिला आयोग करेगा नोटिस जारी

Controversial statement of MP JP created ruckus in Kaithal: Dhul Khap called Panchayat, Women Commission will issue notice

( गगन थिंद ) हरियाणा में महिलाओं को लेकर कांग्रेस सांसद जय प्रकाश का एक ओर दिया गया विवादित बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें सांसद जय प्रकाश ने कहा कि जे लिपस्टिक-पाउडर लाकै लीडर बनै, तो मैं ही लगा लूं। फेर दाढ़ी क्यों रखूं।

कोई भी बेटी जेपी के बेटे को ना दें वोट

वहीं कांग्रेस सांसद जयप्रकाश के विवादित बयान पर महिला आयोग ने संज्ञान लिया। महिला आयोग की ओर से जय प्रकाश को नोटिस जारी किया जाएगा। महिला आयोग अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा कि चुनाव के चलते जो इस तरह की भाषा का प्रयोग करते है, उनके घर में भी ऐसा ही माहौल होगा। बेटियों का अपमान करने वाले सांसद के बेटे को कोई भी कैथल जिले की बेटी वोट ना दें। विवादित बयान पर कार्रवाई की जाएगी।

किरण चौधरी वारिस नहीं हो सकती

बता दें कि हिसार सांसद जय प्रकाश ने अपने बेटे विकास सहारण के नामांकन के दिन रैली कर शक्ति प्रदर्शन किया था और उसी दौरान मंच से विवादित बयान दिया गया था। इससे पहले पूर्व महिला बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा को लेकर भी विवादित बयान दे चुके हैं। वहीं बंसीलाल की विरासत को लेकर भी जेपी ने कहा था कि देश पुरूष से चलता है, किरण चौधरी वारिस नहीं हो सकती।

ढुल खाप ने की पंचायत

वहीं विवादिन बयान को कांग्रेस की कलायत से नेता श्वेता ढुल और अनीता ढुल से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि ढुल खाप की ओर से इस विवादित बयान को लेकर शुक्रवार को पंचायत का आयोजन किया गया था। जिसमें मौजूद सभी सदस्यों द्वारा अपने-अपने विचार सामने रखे गए, परंतु कोई निर्णय निकल कर सामने नहीं आया। जिसको देखते हुए रविवार को फिर से ढुल खाप ने पंचायत बुलाई है।

बढ़ सकती है विकास सहारण की मुश्किलें

बताया जा रहा है कि ढुल खाप की ओर से रविवार को आयोजित की जाने वाली पंचायत में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता हैं। क्योंकि कलायत विधानसभा में ढुल खाप के 6 बड़े गांव लगते है। अगर ढुल खाप की ओर से विवादित बयान को लेकर विरोध किया गया, तो सांसद जयप्रकाश के बेटे विकास सहारण की मुश्किलें बढ़ सकती है।

Related posts

पानीपत में आशा वर्कर का झपटा मंगलसूत्र-सिविल अस्पताल की है वारदात

The Haryana

हरियाणा में वोटिंग की PHOTOS, भाजपा उम्मीदवार बाइक और सांसद घोड़े पर वोट डालने पहुंचे, फतेहाबाद में महिला वोटर बेहोश

The Haryana

हिसार मार्केट कमेटी उकलाना पर NOC में देरी पर 25 हजार का जुर्माना

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!