The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारगुरुग्राम समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

20 जुलाई शहर के ढांड रोड स्थित चौक पर लगी सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण को लेकर विवाद शुरू हो गया है

शहर के ढांड रोड स्थित चौक पर लगी सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण को लेकर विवाद शुरू हो गया है। रविवार को हनुमान वाटिका में राजपूत समुदाय के लोगों ने इसको लेकर एक मीटिंग की। इसके बाद नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय में पहुंचकर प्रदर्शन किया। समुदाय के लोगों ने कहा कि 20 जुलाई को ढांड रोड स्थित चौक पर लगी प्रतिमा के अनावरण पर आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर का विरोध करेंगे।

अम्बाला के गांव थबंड़ निवासी विनोद राणा ने कहा कि किसी भी योद्धा को जाति में नहीं बांट सकते। हरियाणा सरकार में शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर, लीलाराम गुर्जर, जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर हैं। इसमें सबसे अधिक रोल शिक्षा मंत्री का है। इससे पहले भी शिक्षा मंत्री अपने हल्के में मिहिर भोज की मूर्ति लगाई। इसके आगे गुर्जर लिखा गया। वहां पुलिस बल तैनात किया। 6 माह तक पुलिस चौकी रही। अगर वे सही है तो यहां पुलिस का पहरा किसलिए लगाया। ये सभी समाज को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को उत्तरी हरियाणा के 4 जिलों से राजपूत समाज से लोग बुलाए गए। ढांड रोड पर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर गुर्जर लिखा है और उसका अनावरण किया जा रहा है। यहां फैसला लिया है कि अनावरण दिवस पर वे प्रदर्शन करेंगे। 19 जुलाई को अलग-अलग जगह से राजपूत समाज के काफी संख्या में लोग इकट्ठा होंगे।

Related posts

RSMSSB JE Recruitment 2022- 1000 से अधिक जूनियर इंजीनियर की भर्ती का नोटिस जारी, इस दिन शुरू होगा आवेदन…

The Haryana

कैथल ब्रेकिंग- भ्र्ष्टाचार के मामले में कैथल एसडीएम अमरेंद्र सिंह हुए अरेस्ट…

The Haryana

रोहतक का जवान हरविंद्र असम में शहीद, 3 बच्चों के पिता थे, 2009 में हुए थे सेना में भर्ती

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!