The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़राजनीतिवायरलसीवनहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

कैथल में हुए सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा अनावरण पर विवाद:राजपूत समाज ने चीका मे पुतला जलाकर प्रदर्शन; किया , बोले- दूसरों की मनमानी सहन नहीं करेंगे

हरियाणा के कैथल में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के आगे गुर्जर शब्द लिखने का विवाद नहीं थम रहा है। शनिवार को चीका में राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला फूंका। इसके साथ ही तहसीलदार सुनील कुमार को मांगों को एक ज्ञापन भी सौंपा।

बता दें कि कैथल में कुरुक्षेत्र रोड बाई पास पर गुर्जर चौक बनाया गया है। इसी दिन इस प्रतिमा का अनावरण भी 20 जुलाई को किया गया था। इस चौक पर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर लगे पत्थर के आगे गुर्जर शब्द लिखा है। इसको लेकर राजपूत समाज के लोग लगातार विरोध कर रही हैं। इसी विरोध के चलते 19 जुलाई को काफी बवाल भी हो गया था। इसके बाद पुलिस को हल्के बल का प्रयोग भी करना पड़ा था।

सरकार का पुतला जलाते हुए राजपूत
सरकार का पुतला जलाते हुए राजपूत

इस दौरान 35 पदाधिकारियों ने हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ को अपना त्याग पत्र दिया था और भाजपा जिलाध्यक्ष पर मध्यस्थता न करने के आरोप लगाए थे। इस पर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर का कहना था कि ऐसी कोई बात नहीं है। प्रदर्शन में शामिल राजपूत समाज से पहुंचे राजपाल राणा, होशियार सिंह, दिलबाग सिंह व राजीव राणा ने कहा कि वह पीछे हटने वाले नहीं है। उनका आंदोलन अब लगातार जारी रहेगी। किसी भी सूरत में दूसरे पक्ष की तरफ से मनमानी नहीं चलते दी जाएगी।

कलायत में बैठक, अब चीका में प्रदर्शन

राजपूत समाज ने विरोध स्वरूप 20 जुलाई को कलायत में बैठक की थी। इस बैठक में उनका आंदोलन लगातार जारी रखने की बात कही थी। अब दो दिन बाद चीका में राजपूत समाज के लोग एकत्रित हुए हैं। वह भी बैठक कर आगामी रणनीति बनाएंगे।

Related posts

कैथल में ट्रैक्टर का पहिया युवक के ऊपर से गुजरा, युवक की मौके पर मौत, इसी महीने पत्नी की डिलीवरी

The Haryana

हरियाणा में पुलिस ने बदमाश का किया एनकाउंटर, पैर में लगी गोली; 12 मामले दर्ज

The Haryana

बागपत में शाही बेटियों की करवाई शादीराम रहीम ने स्टेज लगा किया सत्संग

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!