विधानसभा चुनाव में बांटने के लिए हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब खतौली पुलिस ने पकड़ी है। एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। जबकि थाना छपार पुलिस ने भी दो बदमाशों को अवैध देशी शराब के साथ दबोच लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना खतौली पुलिस ने अण्डरपास से 1 ईको कार में हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की।बताया कि पुलिस ने एक 1 अभियुक्त भी गिरफ्तार किया है। बताया कि जिसकी पहचान रिजवान पुत्र नफीस अल्वी निवासी मुन्तजिर कालोनी कस्बा व थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि बरामद शराब का प्रयोग मौजूदा विधानसभा चुनाव में मतदताओं को प्रभावित किये जाने के लिए किया जा सकता था।
बरामद की गई 264 बोतल हरियाणा मार्का शराब
पुलिस के अनुसार दबोचे गए व्यक्ति रिजवान पुत्र नफीस से 264 बोतल देशी शराब संतरी मसालेदार हरियाणा मार्का (22 पेटी, अवैध शराब) बरामद की गई। पुलिस ने ईको कार भी सीज कर दी है। पुलिस इस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।
छपार थाना पुलिस ने भी दबोचे दो शराब तस्कर
छपार थाना पुलिस ने शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाते हुए दो बदमाशों को अवैध शराब के साथ दबोच लिया। पुलिस के अनुसार रोहाना कट, कस्बा छपार के पास से 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान आरिफ पुत्र तासीन तथा शहवान उर्फ उस्मान पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम व थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार दोनों के कबजे से 4 पेटी देशी शराब (कुल 192 पव्वे), 1 स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त) बरामद की गई।