The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानचंडीगढ़नई दिल्लीवायरलहरियाणा

रोहतक में MSP के लिए फसल पंजीकरण जरूरी, 20 जनवरी के बाद नहीं होगा पंजीकरण

( गगन थिंद ) रोहतक में डीसी नरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को फसल पंजीकरण को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। अब तक 17,849 किसानों ने 1,13,247 एकड़ भूमि का पंजीकरण ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर करवाया है। डीसी ने बताया कि 20 जनवरी के बाद फसल पंजीकरण बंद हो जाएगा, और केवल वही किसान अपनी फसल को मंडी में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बेच सकेंगे, जिन्होंने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है।

‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल के तहत किसानों को अपनी भूमि, बैंक खाता संख्या और बोई गई फसल का विवरण दर्ज करना होता है। इस पोर्टल पर पंजीकरण से किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

डीसी ने यह भी कहा कि किसानों को अपनी खाली पड़ी भूमि का भी पंजीकरण करवाना चाहिए। इसके अलावा, किसान मोबाइल ऐप, ऑनलाइन पोर्टल या नजदीकी अटल सेवा केंद्र से भी पंजीकरण करवा सकते हैं।

MSP के लिए फसलों का पंजीकरण अनिवार्य

नरेंद्र कुमार ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसके तहत किसानों को अपनी भूमि का विवरण, बैंक खाता संख्या और बोई गई फसल का विवरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज करवाना होता है।

अपनी फसल को बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले किसानों को विभाग और हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा।

खाली पड़ी जमीन का भी कराएं पंजीकरण

डीसी ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से किसानों की फसलों का पंजीकरण किया जा रहा है। ऐसे में सभी किसान अपनी जमीन पर बोई गई फसल का पंजीकरण अवश्य करवाएं। किसी कारणवश वे अपनी जमीन पर फसल नहीं बो पाए हैं तो भी किसानों को खाली पड़ी जमीन का भी पंजीकरण अवश्य करवाना चाहिए।

सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन भी इसी पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण न करवाने वाले किसानों को कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा।

मोबाइल ऐप के जरिए भी कर सकते हैं फसल पंजीकरण

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि किसान अपने मोबाइल से मेरी फसल मेरा ब्यौरा ऐप के जरिए खुद भी अपनी फसल का पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा किसान ऑनलाइन पोर्टल और नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर जाकर भी अपनी फसल का पंजीकरण करा सकते हैं।

Related posts

चुनाव से पहले निकाला फ्लेग मार्च, शांतिपूर्ण चुनाव करवाना पुलिस का पहला लक्ष्य-एसपी मक़सूद अहमद

The Haryana

रोहतक का जवान हरविंद्र असम में शहीद, 3 बच्चों के पिता थे, 2009 में हुए थे सेना में भर्ती

The Haryana

लेफ्टिनेंट कर्नल के घर हुई चोरी, पत्नी के साथ गए थे दिल्ली; पीछे से चोरों ने ताला तोड़कर कैश-सोना और सामान चोरी किया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!