The Haryana
All Newsकैथल समाचारसीवन

डीसी ने किया कैथल के स्कूल का निरीक्षण, साफ-सफाई और मिड-डे मिल का लिया जायजा, ड्रॉपआउट रोकने पर जोर

( गगन थिंद ) कैथल में डीसी प्रीति ने मंगलवार सुबह सेक्टर 19 स्थित राजकीय माध्यमिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से बातचीत की, स्कूल की साफ-सफाई का जायजा लिया और मिड-डे मिल की स्थिति की जांच की। डीसी ने स्कूल में एकत्रित कचरे को आग न लगाने की हिदायत दी और मिड-डे मिल के लिए इको क्लब द्वारा उगाई गई सब्जियों का निरीक्षण किया।

इसके बाद, डीसी ने एक अन्य कक्ष का निरीक्षण करते हुए बच्चों से पढ़ाए जा रहे पाठ के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्कूल के हाजिरी रजिस्टर की भी जांच की और बच्चों के पेयजल स्थान को स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए।

डीसी ने शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों को स्वच्छता के बारे में लगातार जागरूक किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अगली कक्षा में जाने वाले सभी बच्चों का शत-प्रतिशत दाखिला सुनिश्चित किया जाए और कोई भी बच्चा ड्रॉपआउट न हो।

इसके अलावा, डीसी ने स्कूल में बच्चों के लिए अच्छा डाइट चार्ट तैयार करने का सुझाव दिया और अभिभावकों को संतुलित आहार की अहमियत के बारे में जागरूक करने की बात कही। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए हरी सब्जियों का सेवन बढ़ाने पर जोर दिया।

Related posts

नवपदोन्नत डीएसपी विकास को एसपी लोकेंद्र सिंह ने दी बधाई

The Haryana

हरियाणा रोडवेज कर्मियों का आंदोलन का ऐलान:23 अगस्त को प्रदेश भर के डिपो पर निजीकरण के विरोध में करेंगे धरना प्रदर्शन

The Haryana

पुण्डरी के दो हैफेड गोदामों में जिला प्रशासन की टीम की छापेमारी, गोदाम के 611 बैग में मिली गेहूं कम

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!