( गगन थिंद ) हिसार में कपड़ा मार्किट में अज्ञात युवक का शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गयी है मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी गई है। सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भेज भिजवाया।
पुलिस ने बताया कि, मृतक ने सफेद रंग की शर्ट और जैकेट पहन रखी थी। युवक की पहचान के लिए पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है।