हरियाणा के सोनीपत के गांव नाहरा में मिले अज्ञात शव के मामले में बड़ा खुलासा हुआ। कुंडली थाना पुलिस मान रही थी कि व्यक्ति की मौत डूबने से हुई है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो पता चला कि व्यक्ति की निर्मम तरीके से हत्या कर शव फेंका गया है। शव पर चोट के 24 निशान मिले हैं। मामले में धारा 174 के तहत की गई कार्रवाई अब हत्या के मामले में बदल गई है। अज्ञात के खिलाफ धारा 302 व 201 के तहत केस दर्ज किया गया है।
ये था मामला
सोनीपत के दिल्ली के साथ लगते गांव नाहरा के रितेश कुमार ने 20 जुलाई को पुलिस को सूचना दी थी कि उसके खेतों के पास से गुजर रही दिल्ली पैनल नहर की पटरी के साथ एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना के बाद हैड कांस्टेबल सज्जन मौके पर पहुंचे। साथ ही एफएसएल की टीम भी जांच के लिए पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी मृतक की शिनाख्त नहीं कर पाया। मृतक के बाएं हाथ पर ASK लिखा हुआ था। शव को पहचान ओर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया था।
छानबीन के बाद पुलिस आरंभिक कथन था कि व्यक्ति की मौत शायद नहर में डूबने से हुई है और शव पानी के साथ बह कर यहां पहुंचा है। नहर के अन्दर पड़े झाड़ आदि के कारण श्व पर एक दो जगह निशान थे। शव नाहरा पुल से थोड़ा आगे डबल नहर की पटड़ी के पास किनारे पर पड़ा था। छानबीन के लिए FSL की टीम डा. जगबीर के साथ मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने इस मामले में रितेश के बयान पर धारा 174 की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया था।
हत्या का मामला निकला
कुंडली थाना पुलिस को शुक्रवार को इस अज्ञात व्यक्ति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसके साथ ही खुलासा हुआ कि व्यक्ति की मौत पानी में डूबने से नहीं हुई बल्कि उसकी तो हत्या की गई। हत्या के बाद शव को खुर्दबुर्द करने के लिए डबल नहर में डाल दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने बताया कि शव पर चोट के 24 निशान मिले हैं। जाहिर है व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या की गई है। डॉक्टर ने बताया कि उनकी राय में यह एक युवा वयस्क पुरुष व्यक्ति का मृत शरीर है। इस मामले में मृत्यु का कारण चोटें हैं। सभी वर्णित चोटें व्यक्ति की हत्या की ओर इशारा कर रही हैं।
हत्या का केस दर्ज
थाना कुंडली के इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि मौके की छानबीन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि व्यक्ति की चोट मारकर हत्या की गई है। शव को नहर में डाल कर खुर्दबुर्द करने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 302 और 201 के तहत केस दर्ज किया है। व्यक्ति की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।