हरियाणा के रोहतक शहर में क्रिकेट खेल रहे युवक पर चार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। क्रिकेट की विकेट से उसके हाथ की हड्डी तोड़ दी। शरीर की अन्य जगहों पर भी विकेट से कई प्रहार किए। जाते-जाते युवक को जान से मारने की धमकी दे गए। अस्पताल में भर्ती पीड़ित युवक ने थाना सिविल लाइन में केस दर्ज कराया है। अभी तक सभी आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस जांच कर रही है।
आधा घंटे पहले हुई कहासुनी के बाद वारदात
रोहतक के सैनीपुरा निवासी 20 वर्षीय प्रिंस ने बताया कि वह सैनी स्कूल के ग्राउंड में क्रिकेट खेलने के लिए घर से निकला था। रास्ते में अपने घर के दरवाजे पर खड़े पवन नामक युवक से उसकी कहासुनी हो गई। जब वह ग्राउंड में साथियों संग मैच खेल रहा था तो आधा घंटा बाद पवन व उसके अन्य तीन साथी मौके पर आ गए। उन्होंने आते ही मारपीट शुरू कर दी।
पैरों में विकेट फंसाकर गिराया
शिकायतकर्ता प्रिंस ने बताया कि वह जान बचाकर भगा तो आरोपियों ने उसके पैरों में विकेट फेंकी, जिससे वह गिर गया। इसके बाद उसे विकेट से जमकर पीटा। विकेट मारकर उसके हाथ की हड्डी तोड़ दी। मारपीट के बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मामले में थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही वह गिरफ्त में होंगे।