The Haryana
All Newsकरनाल समाचारक्राइम

पत्नी का जन्मदिन मनाकर गांव लौट रहे भतीजी की मौत,पत्नी और दूसरी भतीजी गंभीर

करनाल के सेक्टर-5 में नेशनल हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सोमवार शाम 4:45 बजे घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया। हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया।

परिजनों ने बताया कि गांव गढ़ी खजूर निवासी रवि बैंक में काम करता है। सोमवार को उसकी पत्नी शिल्पी का जन्मदिन था। जन्मदिन मनाने के लिए 2 भतीजियों और पत्नी को लेकर करनाल आया था। जन्मदिन मनाने के बाद वापस जा रहा था तो सेक्टर-5 के पास ट्रक की चपेट में आ गया।

प्रत्यशदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर 4 लोग सवार थे। ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार सड़क पर गिर गए। रवि की मौके पर मौत हो गई। अन्य तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा। वहां भतीजी अनामिका ने दम तोड़ दिया।

रवि की दूसरी भतीजी स्नेहा और पत्नी शिल्पी का इलाज चल रहा है। डॉक्टर नीरज ने बताया कि नमस्ते चौक के पास सड़क हादसे के एक युवक व एक महिला अस्पताल लाया गया था। दोनों की मौत हो चुकी है। एंबुलेंस स्टाफ ने 4 मरीज बताए हैं लेकिन हमारे पास 2 ही आए हैं

2 की हुई मौत, ट्रक चालक फरार

सब इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि सूचना के पाकर पुलिस मौके पर पहुंचा। दो लोग मिले। दोनों की मौत हो चुकी है और दो घायल महिलाओं को इलाज के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घायलों के बयान और मृतक की पहचान करके बयान के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।

Related posts

कैथल में अब तक 94 जगहों पर जली पराली:1.50 लाख लगाया जुर्माना, एक पर भी नहीं FIR, छानबीन जारी

The Haryana

अंबाला जेल में बढ़े सुसाइड केस: डेढ़ माह में 3 ने कर ली आत्महत्या

The Haryana

ऑटो ड्राइवर ने स्कूल बस में चढ़कर ड्राइवर को पीटा, घटना से बच्चों में खौफ़ , सीसीटीवी कैमरे में कैद

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!